यादों का कारवां एक ऐहसास शायरी हिंदी में 2022

Ek Ehsaas Aur Yado Ka Karvaan

दोस्तों आज हम लेके आये है अनकहे अल्फाज जो आपके जीवन से जुड़े भी हो शकते है. सबके जीवन में कोई ना कोई रिश्ता होता है जहाँ आपको सबसे ज्यादा सुकून मिलता है, एक एहसास होता है उसके पास जानेका, बातें करने का मन होता है. मगर वही रिश्ता आपके जज्बातों को समझ नहीं पाता और धीरे धीरे एहसास भी खत्म होते जाते है दूरियां ज्यादा आ जाती है उस रिश्ते से, और वही एहसास एक यादों में बसा रेहता है और शुरू होता है यादों का कारवां….

यादों का कारवां एक ऐहसास | Yaado Karvaan Ek Ehsaas

यादों का कारवां एक ऐहसास

Download Images

अपनेपन का अहेसास मिट जाये,
तब शुरू होता है यादों का कारवां…

यादों का कारवां एक ऐहसास

Download Images

देख जिंदगी कितनी रौनक हो गई “फकीरा”
इश्क़, मोहब्बत, दर्द से तूने नाता तोड़ दिया…

यादों का कारवां एक ऐहसास

Download Images

अपने अंदर का ऐहसास जब मिटता जाता है,
तब रिश्तो में धीरे धीरे दुरियां आ जाती है…

यादों का कारवां एक ऐहसास

Download Images

तुम्हारे पास आके सुकून पाया था हमने,
आज वही दर्द बनकर बह रहा है अश्कों में…
यादों का कारवां

यादों का कारवां एक ऐहसास

Download Images

धुंधले सुकून के पीछे मत भाग,
जो पल भर में बिखर जायेगा,
चल अब घर लोट चलते है,
जहाँ दुनिया कायम है…

Yaad Shayari Hindi Me

Download Images

नैनो ने देखा,
चंचल मन बिखरा,
चोट लगी दिल पे “फकीरा”
नैनो में ही अश्क़…

Yaad Shayari Hindi Me

Download Images

समंदर सी है ये जिंदगी,
जो भी मिले उसमे खुश रहो…

Yaado Ka Karvaan | Yaad Shayari | Ek Ehsaas Shayari

Yaad Shayari Hindi Me

Download Images

यादों में ही कट जाएगी,
तन्हाई से भरी सुकून की शाम…

Ek Ehsaas Ek Sukun

Download Images

जहाँ जज्बातों की कदर ना हो,
वहाँ रहेना बेवकूफी होती है…

Ek Ehsaas Ek Sukun

Download Images

तुम्हारा यादों में आना,
यहाँ हम बारिशों में भीग जाते है…
यादों का कारवां

Ek Ehsaas Ek Sukun

Download Images

सुना है मौसम बदल रहा है,
बारिश आने वाली है,
कई दिलजलों के दिल भरे पड़े है,
अब तो सैलाब आने वाला है…

Ek Rishta Ek Sukun

Download Images

पति पत्नी ने गर अपने,
रिश्ते को नहीं सींचा,
तो घर बन जायेगा,
बिना फूलो का बगीचा…

Ek Rishta Ek Sukun

Download Images

जहाँ प्रेम है वहाँ छल नहीं,
जहाँ छल है वहां प्रेम नहीं…

Ek Rishta Ek Sukun

Download Images

मौत के दरवाजे पर आते ही पता चला “फकीरा”
इश्क़-ऐ-फानी में पूरी जिंदगी बिखेर दी…

ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top