Best Sad Shayari Hindi Me | Dard Bhari Shayari

Best Sad Shayari : दोस्तों आज फिरसे एक बार आपके लिए लेके आये है Best Sad Shayari हिंदी में. आपको पसंद आये तो फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों के साथ शेर कर सकते हो.

Best Sad Shayari | Ghayal Shayari | Pyar Me Dhokha

Best Sad Shayari In Hindi

Download Images

हौसलो अरमानो को बरक़रार रहने दो,
जिदंगी तलबगार है तलबगार रहने दो।

Best Sad Shayari In Hindi

Download Images

माना में अकेला हु तो क्या हुआ?
तेरी यादों की परछाईया मेरी तन्हाई की साथी है।

Best Sad Shayari In Hindi

Download Images

शीशे सा बहता है, दर्द आंखों से मेरी,
मुझसे मेरी मोहब्बत की दास्ता न पूछो।

Best Sad Shayari In Hindi

Download Images

खून करके अपनी तमन्नाओ का मुस्करा लेते है,
हर एक दर्द – ज़ख्म अपनी पलको पे उठा लेते है,
नही मुजे जरूरत अब किसी की,
तन्हाई में भी कह – कहे लगा लेते है,
हमे मंजूर नही किसी की मेहरबानियां,
अपने जज्बातों का बोझ हम ख़ुद ही उठा लेते है।

Download Images

शीशे सा बहता है, दर्द आंखों से मेरी,
मुझसे मेरी मोहब्बत की दास्ता न पूछो।

Download Images

मुजे बहोत याद आता है तुम्हारा मुस्कराना,
वो हाथ पकड़ लेना, प्यार से गले लगाना।

Download Images

सर्द मौसम ये मोहब्बत और ये तुम्हारी यादें,
काफी है ये जलन जिंदगी को जलाने के लिये।

Download Images

ज़िंदगी संभल जरा, इम्तिहान होने दे,
जरा खुदसे मेरी पहचान होने दे।

सेड शायरी हिंदी में | दर्द भरी शायरी

Download Images

माना कि प्यार जरूरी है, हर किसीके लिए,
मगर मुजे खैरात मंजूर नही।

Download Images

तुजे खुशी तो मिलेगी मगर
सुकून नसीब ना होगा।

Download Images

उससे कहो अब मुजे आवाज ना दे,
मेरा दिल, गूंगा और बेहरा हो चुका है।

Download Images

बहोत रोये है, उससे दिल लगाने के बाद,
मातम नही होता अब मोहब्बत का मुझे

Best Sad Shayari In Hindi

Download Images

रोजाना तुजसे बातें करना, फिर लड़ना,
तेरा रूठ जाना और मेरा मनाना,
अब वो बातें नही रही तेरे मेरे बीच,
फासलों ने जगह बना ली,
थोड़ी सी गलतफहमी में।

Download Images

थक गए अब लोगो को समझाते हुए,
जब समझे ही नही तो अपने कैसे?

Best Sad Shayari In Hindi

Download Images

जाने क्यों बुरा मान जाते है लोग,
छोटी बातों से गलतफहमी पाल लेते है लोग।

Best Sad Shayari In Hindi

Download Images

वैसे तो दिल के बुरे नही है हम,
मगर छोटे से वहेम ने जमाने में रुस्वा कर दिया।

ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।

Scroll to Top