Chai Pe Shayari : दोस्तों आज हम चाय पर चर्चा करेंगे। एक चाय ही है जो सुबह उठते ही मन को प्रफुल्लित कर देती है. सुबह एक कड़क चाय मिल जाये तो बहुत ही सुकून मिल जाता है. हमारे यहाँ कहावत भी है “चाय ख़राब तो पूरा दिन ख़राब” .
काम करते करते जब थकान सी लग जाती हे तब एक कप चाई पिने से जैसे पूरी बॉडी में एक एनर्जी आ जाती है. आज हम लेके आये है चाय पे बेहतरीन शायरियाँ जो आप अपने दोस्तों, परिजनों, प्यार को व्हॉट्सएप्प, फेसबुक ट्विटर भर भेज सकते हो.
पेश करते है चाई पे शायरियाँ : Chai Pe Shayari

उसने कहा, तुम इतनी गर्म चाय कैसे पी लेती हो,
मैंने कहा, सुर्रर्रर्रर्रर करके…

मेरी चाय में आज शक्कर कम हो गई है ,
अपने होठों की मिठास घोल दो ना..!!

हर सुबह तेरी आशिकी का शैलाब बहती है,
जब चाय से तेरी इश्क़ की खुशबु आती है…

सुनो चाय की दीवानगी मेरी,
ज़हर भी अगर दो तो चाय में मिलाकर देना।

हा हम भी करते हैं प्यार,
बस चाय से…

ना जाने किस ग़लतफहमी में गुम हो तुम
बुद्धू सुनो चाय से भी बूरी लत हो तुम…

चाहत मेरे दिल के आंगन में ऐसे खिली है
जैसे एक प्याले में चाय भरी मिली है…

चाय लेकर हाथों में
भूलना अपनी उदासी
इश्क यह भी है
तरीका अलग है।।
Chai Pe Shayari

तेरा इश्क़ कड़वा करेला,
और हम मीठी चाय के शौकीन…

Chai Lovचाय पे शायरी हिंदी में : Tea Alfaj

कलम पूछती है काग़ज़ से
बताओ मैं क्या लिखूं,
इश्क़ को इश्क़ ही रहने दूं
या कुल्हड़ वाली चाय लिखूं….
Chai Pe Shayari

मुझको मनाने की अदा उसे खूब आती है ।
में जब भी नाराज होती हूं , मेरा प्यार मेरे लिए चाय ले आता है ।।

सुबह की पहेली
चाय हो तुम,
वो भी मीठी मीठी

मेरी वाली पता हे केसी है?
चाय के ऊपर मलाई जैसी है…
Chai Pe Shayari

थकान भरी जिंदगी में,
चाय सी ताजगी हो तुम

किसी ने कहा इश्क कर लो
मैने कहा चाय ही ठीक है सुबह सुबह

मैं बारिश सी नरम,
और वो चाय सा गर्म !!!

मैं चाय से मना करूंगी
तुम ज्यादा बन गई है,
बोलकर कप थमा देना…!

ये खामोश फिजायें ये गरमीयों के दिन..!
उफ्फ्फ्फ!
एक चाय वो भी तुम्हारे बिन…!!

काश ऐसी कोई राह मिल जाएं,
ढूंढू मोहब्बत और चाय मिल जाएं…
ऐसे ही मजेदार स्टेटस और शायरियाँ के लिए हमारे फेसबुक पेज पर फॉलो कर सकते हो, क्लिक : Facebook