Chaturmas 2023 : चातुर्मास यानी चार माह। इन चार माह में व्रत और साधना की जाती है। इस दौरान देव सो जाते हैं और मात्र शिवजी एवं उनके गण ही सक्रिय रहते हैं। परंतु इस बार अधिकमास होने के कारण 4 नहीं बल्कि पांच माह का चातुमास रहेगा। ऐसे में बारिश के मौसम के बाद नवंबर की ठंड तक चातुर्मास जारी रहेगा। इस पोस्ट में हम इस साल आने वाले चातुर्मास की और देव उठानी एकादशी के बारेमें जानकारी देंगे।

Chaturmas 2023 | Dev Uthani Ekadashi 2023
हिंदू धर्म में चातुर्मास का विशेष महत्व होता है. चातुर्मास चार महीने की वह अवधि होती है, जिसमें भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं और इस दौरान शुभ-मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं. हालांकि इस साल 2023 में चातुर्मास चार नहीं बल्कि पांच महीने का होगा.
Chaturmas 2023 : हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ शुक्ल एकादशी से चातुर्मास प्रारंभ हो जाते हैं। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस बार 29 जून को चातुर्मास प्रारंभ होंगे। इसके बाद कार्तिक शुक्ल एकादशी यानी 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी के दिन चातुर्मास समाप्त होंगे।
क्या है इन चार माह का महत्व : Chaturmas 2023
चातुर्मास में आषाढ़ माह के 15 और फिर श्रावण, भाद्रपद, आश्विन माह के बाद कार्तिक माह के 15 दिन जुड़कर कुल चार माह का समय पूर्ण होता है। परंतु इस बार अधिकमास होने के कारण 5 माह का होगा चातुर्मास। इन चातुर्मास से ही वर्षा ऋतु का प्रारंभ हो जाता है इसलिए भी इन चातुर्मास का महत्व है।
इन चाह माह को व्रत, भक्ति, तप और साधना का माह माना जाता है। इन चाह माह में संतजन यात्राएं बंद करके आश्रम, मंदिर या अपने मुख्य स्थान पर रहकर ही व्रत और साधना का पालन करते हैं। इस दौरान शारीरिक और मानसिक स्थिति तो सही होती ही है, साथ ही वातावरण भी अच्छा रहता है। इन दिनों में साधना तुरंत ही सिद्ध होती है।
ऐसे ही मजेदार पोस्ट को हररोज पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।
राधा कृष्ण के स्टेटस हिंदी में डाउनलोड करे: Click