Dard Bhare Alfaj Shayari : दोस्तों आज हम लेके आये है दर्द भरे अल्फाज शायरी जो आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों को वॉट्सएप्प एवं फेसबुक पर शेर कर शकते है.
Mohabbat ke Dard Bhare Alfaj Shayari Hindi Me

तुजे भुला पाना मुमकिन नही था मेरे लिए,
तेरे साथ की वो यादें ही बड़ी बेमिसाल थी…

मेरे सीने पर प्यार हाथ रखकर ये एहसास दिलाया था,
रहेगी तू साथ मेरे हर कदम कदम पर,
मगर सोचा नही था, कि बीच रास्ते पर,
युही तन्हा छोड़कर चले जाओगे एक दिन…

कितना हसीन था वो लम्हा,
जब साथ बैठकर बातें करते थे,
हर बातों पे तेरी, में होता था फिदा,
अब ना रहा वो लम्हा, बातें और “तुम”…

इन आँखों में दर्द भरे पड़े थे,
कभी छलक जाते थे आंसुओ में…
Dard Bhare Alfaj Shayari

तूने दिया हुआ फूल आजतक संभाल के रखा है मैंने,
अब भी तेरी यादों की खुश्बू आती है उसमें…

अक्शर हम धोखा खा जाते है उस चहेरे से,
जो दिखने में तो मासूम है, मगर अंदर से फरेबी है…

नही दिखाई देते कही पर भी तुम,
मेरी आँखों को इंतेजार रहेता है हरपल तेरा,
ना जाने कहाँ कहाँ ढूंढता रहु में,
की कब तुम आओ और बहते अश्को को रोक लो…

बिन बादल बरस रही है बरसात,
अब मेरी तन्हा आँखों मे से…
दर्द भरे अल्फाज शायरी | प्यार में धोखा शायरी | सेड शायरी

कोई शिकवा नही रहा अब तुजसे,
अब सब कुछ छोड़के अकेले रहेना सिख लिया मैंने…

तेरी जुल्फें बड़ी नादान थी,
बार बार मेरी कमीज पे अटक जाती थी…

तेरा हाथ थामके चलना चाहता हूँ,
ज़िंदगी के सफर में तुजे साथ रखकर,
जी लेंगे ये लम्हें, हम खुशियों से,
बस सुकून ऐ मौत तक का सफर चाहता हूँ…
Dard Bhare Alfaj Shayari

चलो कहि दूर चले जाते है,
जहाँ तुम और में संग गुजारे हरपल…

हर तरह के रास्ते हमने पार कर लिए,
मगर मोहब्बत के सफर का रास्ता अधूरा रह गया…

दुआओ में नहीं मांगी जाती मोहब्बत,
प्यार की बूंद बूंद बरसानी पड़ती है…

कदम कदम पे प्यार के बीज बोये थे हमने,
फिर भी कतरा कतरा दर्द मिला हमे मोहब्बत में…
Dard Bhare Alfaj Shayari
ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।