Dard Bhari Shayari Hindi : दोस्तों प्यार हो जाना आसान है प्यार को निभाना बहुत ही मुश्किल होता है. मगर रिश्ता तभी टूटता है जब एक से दूसरे पर अधिपत्य जमा दे, यानी की कहि न कहि ज्यादा उम्मीद रख लेते है, जब की प्यार में एकदूसरे की भावनाओ को समझना पड़ता हे. एकदूसरे के बारे में सोचना पड़ता है. तब प्यार सफलता के मंजर पर पहुँचता है.
आजकल प्यार तो बस नाम से रह गया है. एक दूसरे पर आरोप लगाना, एक को छोडके दूसरे को प्यार कर लेना बस यही रह गया है. एक दूसरे को धोखा दे देते है. आज ऐसे प्यार से मिले दर्द को बया करने के लिए Dard Bhari Shayari हिंदी में लेके आये है. आपको पसंद आये तो वॉट्सएप्प, फेसबुक पर शेर कर शकते है. आइए देखते है दर्द भरी शायरी हिंदी में….
Dard Bhari Shayari Hindi | Sad Shayari | Pyar Me Dhokha Shayari

ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ…,
कुछ मजबूरियां, मोहब्बत से भी ज्यादा गहरी होती है…!!

तेरी मोह्हबत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझ पर और बरस किसी और पर गयी…

हमारी जिंदगी में तुम न सही,
पर हमारे अल्फाज़ो में तुम ही तुम हो…
Dard Bhari Shayari Hindi

जो रिश्ते दिलों में पला करते हैं, वही चला करते हैं!!
वरना आंखों को पसंद आने वाले तो रोज बदला करते हैं।

रिश्ते तो दिल से निभाए थे मैने,
लेकिन पता नहीं था मुझे,
दूसरो के पास दिल के साथ दिमाग भी होता है…

वो तो अच्छा हुआ कि सच बोलने से रिश्ता टूट गया,
वरना झूठ तो हमेशा से दिल को तोडता आया है।
Dard Bhari Shayari Hindi

अल्फ़ाज़ सिर्फ चुभते हैं,
खामोशियां मार देती हैं।

ख्वाहिश ये नही कि वो लौट कर आए,
ज़िद ये है कि उसे जाने का अफसोस हो!!

लोग ऐसे प्यार से ही तोड़ देते है दिल,
फिर कहते है कही दर्द और कोई तकलीफ तो नही हुआ न…
Dard Bhari Shayari Hindi

लिखेंगे अगर एक कतरा भी,
तो वो लफ्ज भी हमारे अपने होंगे,
हम किसी और की नज्म को,
अपने जज्बात नहीं बतायेंगे…
ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।