Dard Bhari Shayari | 20+ लेटेस्ट दर्द भरे अल्फ़ाज़

दर्द भरे अल्फ़ाज़ : आजकल तो प्यार में खेल सा हो गया हे, दिल जुड़कर बेवफाई कर देते हे। जब एक दूसरे पर विश्वाश नहीं रहता तभी नजदीकियां दूरियों में बदल जाती हे.
Dard Bhari Shayari : प्यार में एक दूसरे पर विश्वाश होना आवश्यक हे उसी पर दोनों जुड़े हुए होते हे. अगर दो प्यार करने वालो के बिच गलतफहमी हो जाये तो उसे सुलझाकर आगे बढ़ना चाहिए। अगर ऐसा नहीं करते तो जिंदगी भर का साथ देने का वडा देने वाले टूट कर बिखर जाता हे. जब प्यार करने वालो के बिच तीसरा व्यक्ति जुड़ जाता हे तो दोनों के बिच बहस हो जाती हे और उस मुकाम पर पहोच जाता हे जो सोचा भी नहीं होता।

ऐसे ही दर्द भरी शायरी लेके आये हे जो आपके दिल को छु जाये पेश हे दर्द भरी शायरियाँ जो आप व्हाट्सप्प, फेसबुक, टवीटर और अन्य सोसिअल मिडिया पर शेयर कर सकते हो….

Dard Bhari Shayari दर्द भरे अल्फ़ाज़ : heartbeatpain

Dard Bhari Shayari

Download Images

चलो आज किस्सा तमाम ही हो गया,
जो पहले अपना था आज अनजान हो गया।

Dard Bhari Shayari

Download Images

जीना आसान नही है तेरे बिना,
तुजो कह दे तो मोत को गले लगा लू में।
Dard Bhari Shayari

Dard Bhari Shayari

Download Images

इतना भी कोई किसीको ना चाहे,
की जीना मुहाल हो जाये,
एक रूठे तो दूजे की मौत हो खुदा ऐसा कमाल हो जाये।

Download Images

में जानता हूं कि वो फरेब कर रहा है,
पर क्या करूँ दिल मुद्दतो से उसी पर मर रहा है।
Dard Bhari Shayari

Download Images

शिद्दते आशिक़ी मुहाल कर गई,
उसकी एक नजर कमाल कर गई।

Download Images

दिल्लगी नही आती मुजे यही कमी है,
मेरे दिलको इंतेजार है उसका और आँखों मे नमी सी है।
Dard Bhari Shayari

Download Images

में चाहकर भी उससे नफरत नही कर सकता,
वो मोहबत है मेरी कोई फरेब नही।

Download Images

बड़ी मुद्दतो के बाद भूल पाए थे तुमको,
बरसो के बाद फिरसे तस्वीर सामने आ गई।

Download Images

में मर ही जाता अगर तुम ना मिलते,
साँसे अटक सी गईथी तेरे इंतेजार में।
Dard Bhari Shayari

Pyar Me Dhokha Story Hindi Me : Watch Now….

Download Images

लाख कोशीसो पर भी में दूर नही रह पाता,
मोहब्बत है या इबादत हो गई तुमसे।

Download Images

इल्म नही था इश्क़ हो जाएगा तुमसे,
जान जाती है तेरे रुठ जाने के बाद।

Download Images

दो बूंद बारिश क्या गिरी,
सबको लगा कोई दिलजला आशिक़ रो रहा है।

Dard-e-dil ke alfaj jo dil ko chhu jaye : heartbeatpain

Download Images

शायरी एक नशा है दिल का हाल सुनाने को,
तुम क्या जानो आंखों से पी थी कभी उस जालिम के।

Download Images

मुड़ की बात है कलम युही नही चलती,
याद आते हो तो गजल बन जाती है।

Download Images

तुम जमाने मे जाओ मगर याद रखना,
तुमको सुकून हमारे पास ही आएगा।

Download Images

वो जाना चाहता है छोड़कर मुझको,
कैसे जीऊ में उसके बिना कोई बताए उसे।

Download Images

शोर है दिलो दिमाग मे और खामोशियों ने घेरा है,
हर नजर तुज पर ही रुकी हुई है,
इंतेजार में ये वक़्त भी ठहरा हुआ है।
Dard Bhari Shayari

Download Images

तलाश रही हु खुदको खुद में,
हर लम्हे में तुम्ही तुम मिले मुजे।

Download Images

ना जाने ये इश्क़ है या जुनून है,
ना चैन है ना सुकुन है।

Dard Bhari Shayari

Download Images

मुसाफ़िर सी है ज़िंदगी,
ना रुकती है ना चलती है,
कभी संभलती है कभी फिसलती है,
यादों का कारवां ना जाने,
कहा ले जाता है मुझे…
तुम्हारे खयालो में।

Dard Bhari Shayari

Download Images

सोचा नही था की इस मोड़ पर आ जाएंगे,
ना भूल सकते है ना कभी तुमको भूल पाएंगे,
साँसों की डोरी बँधी है तेरे नाम से,
साथ जियेंगे तेरे साथ ही मर जायेंगे।

Dard Bhari Shayari

Download Images

मुद्दतो से एक ही दुआ मांगी है,
खुदा को मंजुर ना हुई या मोहब्बत रास ना आई उसे।

Dard Bhari Shayari

Download Images

सुनो,
कभी इंतेजार किया है क्या मेरी तरह,
कहो कभी प्यार किया है तुमने मेरी तरह,
कभी तड़प कर देखना की मोहब्बत किसे कहते है।

Dard Bhari Shayari

Download Images

वो जो कहते थे नही जी सकते तुम्हारे बिना,
हर मोशम की तरह उसने मिज़ाज भरे हुए है।

Dard Bhari Shayari

Download Images

दो कदम का फासला तुमसे मिटाया ना गया,
तुमतो ज़िंदगी साथ गुजारने की बात करते थे।

आप हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो कर सकते हो – क्लीक : Facebook

Scroll to Top