Dard Bhari Shayri : दोस्तों आज हम लेके आये है दर्द भरी शायरी जो आपके दिल को छु जाये। आप इसे वॉट्सएप्प, फेसबुक पर शेर कर सकते हो.
Dard Bhari Shayri Hindi Me :

तुम्हें देखने की तमन्ना बहुत है दिल मे,
मगर फासलों की ये दीवार बड़ी लंबी सी है।

उफ्फ ये दिसम्बर की लंबी राते,
बड़े ख़्वाब दिखाकर तन्हाई की और सिमट देती है।

क्या कहे कैसे कटते है तुम बिन ये दिन,
जैसे भंवरा तड़पता है फूलों से गुफ्तगू के लिये।

बड़ी ही तलब लगी थी तुमसे मिलने की,
मगर रास्ता बहुत लंबा था और पेट्रोल महेंगा।

हमे मालुम था कि मोहब्बत रास ना आयेगी,
मगर किनारे पे बैठ के दरिया में डूब जाना था हमे।

बैठे थे युही, बड़ी ही आश लिए,
एक दिन तो तुम आओगी,
ख्वाबों की दुनिया में हम,
खोये खोये से रहेते है।

यहाँ वहाँ कहा ढूंढ़ते हो इन फिजाओमे,
जरा अपने दिल मे भी देखलो, धड़कन में नजर आयेंगे।

कहाँ कहाँ रहेती है ये सूरत तुम्हारी,
चाय के कप में, मलाई सी तस्वीर तुम्हारी।
प्यार में धोखा शायरी | बेवफाई शायरी | Dard Bhari Shayri

तुमको ही याद करके दिन रात रोते थे हम,
बस अब बहुत हुआ, तुमको दिखाएंगे अब,
जहाँ तुमने छोड़ दिया, वहाँ से एक
नया मुकाम बनाएंगे हम।

तुमने हमे समजा ही कहाँ था,
बेइंतहा मोहब्बत करते थे तुमसे,
इसलिये तुम्हारी ख़ुशी की ख़ातिर,
हमारी खुशियों का गला गोट दिया।
Dard Bhari Shayri Hindi Me

अब दिल नही करता मुलाकात को,
तन्हाई बहोत अच्छी लगती है।

हसरते आज भी दिल में तूफान उठाती है,
तेरी बेरुख़ी ने मगर संभलना सीखा दिया।

तुम्हें कैसे नींद आ जाती है,
यहाँ तो दिन भी काटने को दौड़ता है,
राते भी चीखती चिल्लाती है।

दरों दीवार पर अश्क़ तुम्हारा ही रहेगा,
दिल का हर हिस्सा तुम्हारा है तुम्हारा ही रहेगा।

तुमनें ही कहाँ था दूर चले जाओ,
और हम ज़िंदगी से दूर चले गए,
अब तुम्हें आंसू बहाने का हक भी नही।
आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर भी फॉलो कर सकते हो…