Dastan E Mohabatt : Latest Mohabbat Shayari 21

Dastan E Mohabatt : मोहबत्त जब दर्द देती हे तब बहोत तड़पाती हे सबंध बांधना जितना मुश्किल नहीं होता जितना उन्हें निभाना हे.

दोस्तों आज हम लेके आये है प्यार भरे अल्फ़ाज़ जो आपके दिलको छू जाये। जो आप अपने प्यार को भेज सकते हो फेसबुक, व्हॉट्सअप पर शेर कर शकते हो.

Dastan E Mohabatt : Mohabbat Shayari

mohabatt

ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी ,
सब नसीब का खेल है , बस किस्मत में जुदाई थी…

Adhuri Mohabatt Ki Dastan : Dard Bhari Shayari

करते हैं मेरी कमियों को बयान ऐसे,
लोग अपने किरदार में फ़रिश्ते हों जैसे।

Dastan E Mohabatt
Dastan E Mohabatt

शक नहीं रखना मोहब्बत का
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे रहते है…

Dastan E Mohabatt

बहुत अजीब हैं ये मोहब्बत करने वाले,
बेवफाई करो तो रोते हैं और वफा करो तो रुलाते हैं…

Dastan E Mohabatt

कितना भी कर ले, चाँद से इश्क़
रात के मुक़द्दर मे, अँधियारे ही लिखे हैं.

आप हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी फॉलो कर सकते हो क्लिक : Instagram

Scroll to Top