heartbeatpain.com : सुबह की शुरुआत सुविचारों साथ करनी चाहिए और भगवान का लेकर अपने अंदर ढंढोलाना चाहिए की जो हम कर रहे हे वो सही हे या गलत. कहि हम कुछ गलत तो नहीं कर रहे. अपने अंदर अच्छाई को स्थान दे और दुविचारो को दूर करे. तभी हम भगवान के निकट स्थान ले सकते हे. संत कबीर ने कहा हे “मन चंगा तो कठोती में गंगा”. अगर हमारा मन साफ नहीं होगा तो चाहे गंगा में डुबकी ही क्यों न लगाए फिर भी हमारे अंदर का मेल साफ नहीं हो सकता।
इसलिए हमे अच्छे बनाना हे ताकि जन्मजन्मांतर तक हमारा नाम बन जाये। वैसे नाम तो बुरे कर्मो से भी बनता हे लेकिन उसका कोई मोल नहीं हे. अच्छे कर्म करके जो नाम बनता हे वो सबके दिलो में रह जाता हे. राधे कृष्णा….. ऐसे आज सुबह की नई शुरुआत के साथ सुविचार लेके आये हे जो आप व्हाट्सप्प, फेसबुक और टवीटर पर या अन्य सोशल मीडिया पे शेयर कर सकते हे.
Good Morning Status : heartbeatpain.com

एक सोच ही इंसान को बुरे रास्ते पर लेजाती है,
अच्छे लोगो के पास रहिए अच्छे विचार आएंगे।

सुबह की पहेली किरण के साथ,
राधे कृष्णा का नाम मन को प्रफुल्लित रखता है।

इंसान को खुद पर भरोसा होना चाहिए,
वरना लोग तो शिकायत करते रहते है।

सब लोग अच्छे ही होते है,
किन्तु, निर्भर करता है आपकी लेन-देन पर।

बिना मतलब के रिश्ता कोई नही निभाता यहाँ,
जब मतलब खतम तो रिश्ता भी खतम।

ज़िदंगी तो सब जीते है,
अच्छे कर्म ही आपको फ़रिश्ता बनाता है

दुनियां में आये हो तो कुछ अच्छा कीजिए,
वरना लोग ही कहेंगें जाने दो क्या काम है…
सुबह की शुरुआत राधे कृष्णा के नाम से : Good Morning Quotes

ख़ुद ही ख़ुदमे खोये रहे,
एक दिन परिपक्व होकर बाहर निकलेंगे।

ख़ुदको इतना मज़बूत कीजिए कि,
कोईभी परेशानी का हल दुसरो से नही पूछना पड़ेगा।

कोई नही देता साथ यहाँ ज़िंदगी भर,
सब माटी के पुतले है एक दिन मिट्टी में मिल जाएंगे।

मोती की माला टूट जाये तो,
उसे समेट लेना चाहिए,
रिश्तों का कुछ यही मोल है।
सुबह की शुरुआत सुविचारों साथ

अपने परिवार को समय दो,
वरना एक दिन सुकून ढूंढते फिरोगे।

अच्छे लोगो की तलाश नही करते,
आप ख़ुद अच्छे बन जाए, आपसे मिलकर,
किसीकी तलाश ख़त्म हो जाएगी।
* सुबह की शुरुआत सुविचारों साथ *

जो लोग दूसरों पर उंगलियां उठाते है,
ज़िंदगी एक दिन ऐसा तोड़ देती है,
उसे कही पर भी सुकून नही मिलता।

क्या लेके आये थे इस संसार मे,
क्या लेके जाएंगे, छोड़ इस मोहमाया को,
जप ले ‘राधेश्याम’
|| सुबह की शुरुआत सुविचारों साथ ||
ऐसे ही शायरिया, सुविचार और स्टेटस रोजाना देखने के लिए आप हमते फेसबुक पेज को फॉलो कर सकते हे click Facebook