दोस्तों आज हम लेके आये है मोहबत की प्यार भरी शायरियाँ। Hindi Love Shayari जो आपको पसंद आये तो फेसबुक, वॉट्सएप्प पर शेर कर शकते हो…
Hindi Love Shayari | Romantic Shayariya | Mohabatt Ke Alfaj

पहनाऊं अपने हाथों से, तेरे पैरों में पायल,
मोहब्बत में जुकाना कोई आवारगी नही होती…
Hindi Love Shayari

तेरे हाथ में मेरा हाथ रहे सदा,
प्यार का बूँद बूँद छलके हर लम्हें में…

समां जाना है तेरी बाहो में,
दो दिलों की धड़कनें जोड़कर…

बयां तो कर सकते है मोहब्बत को अल्फाजों में,
मगर स्याही को बिखरना पड़ता है कोरे कोरे पन्नों पर…

हजारो मिले चेहरे मगर तेरी बात कुछ और थी,
पहली बार देखते ही ये दिल फिदा हो गया…

किसी और को चाहने की अब कोई गुजाईश नही रही,
पाकर तुजको ये अधूरी सी ज़िंदगी अब पूरी हो गई…

हर लम्हा तेरे संग गुजारूं में,
आ तुजको अपना बना लू में…

तुजको देखते ही ये दिल अधीर सा हो जाता है,
और तुम शर्माकर पल्लु में मुँह छुपा लेती हो…
| मोहबत की प्यार भरी शायरियाँ |

निखर जाता है और भी नूर मेरे चहेरे का,
पास आकर तुम जब शब्दों में बयां करते हो…

देखते देखते ही मेरी आंखों में समां गई,
लफ्ज़ो में बसाकर तुजे मोहब्बत की ग़ज़ल बना दिया…

चढ़ गया है रंग तेरे इश्क़ का,
बन गई में जोगन मेरे श्याम की…

दो दिल जुड़ रहे थे आहिस्ता आहिस्ता,
शाम भी जुड़कर रंग बरसने लगी मोहब्बत का…

हर राह पर साथ चलकर छाप छोड़ जानी है कदमो की,
सिर्फ दो पल नही पूरी ज़िंदगी गुजारनी है तेरे संग…

बेसुमार चाहतें भरी पड़ी है दिल में,
इतना इंतजार नही होता अब जरा जल्दी आना…

चलो खुली फिजाओं में संग संग चलते है,
मिलकर मोहब्बत के गीत गुनगुनाते है…

कलम बहोत चला ली मोहब्बत में मैने,
अब दर्द की दास्तान ए भी लिख लेता हूँ…
ऐसे ही मजेदार Hindi Love Shayari शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।