Jindagi Dard Bhari : New Sad Life Quotes 2022

Jindagi Dard Bhari : दोस्तों सबकी जिंदगी में कुछ ना कुछ दर्द तो होता ही है. फिरभी सब मुश्कराके जीते है. कोई दर्द बयां कर देता है तो कोई गम के घूंट पी जाता है. आज हम ऐसे ही जिंदगी के दर्द को बाटने के लिए कुछ शायरिया लेके आये है. जो आप अपने दोस्तों एवं परिजनों के साथ वॉट्सअप और फेसबुक पर शेर कर शकते है.

जिंदगी की दर्द भरी शायरी हिंदी में पसंद आये तो एक कमेंट जरूर करे और शेर करना न भूले…

Jindagi Dard Bhari Shayari | Sad Life Shayari | Zindagi Shayari

Jindagi Dard Bhari Shayari

Download Images

ज़रा सी रंजिश पर ना छोड़ किसी अपने का दामन,
जिंदगी बीत जाती है अपनो को अपना बनाने में…!!
Jindagi Dard Bhari

Jindagi Dard Bhari Shayari

Download Images

जिंदगी के तमाशे पर एक और तमाशा हो गया,
एक शख्स मिला और उससे इश्क़ बेतहाशा हो गया।
Jindagi Dard Bhari Shayari

Jindagi Dard Bhari Shayari

Download Images

तू बिखर चुकी है ए जिंदगी
मैं जानता हूं
थोड़ा तो यकीन रख
मौत के साथ
समेट लूंगा तुझे।।……

Jindagi Dard Bhari Shayari

Download Images

ज़िंदगी सब्र के अलावा….
कुछ भी नहीं है….
मैंने हर शख्स को यहाँ….
खुशियों का इंतज़ार….
करते देखा है…

जिंदगी की दर्द भरी शायरी

Download Images

हमको दर्द से डर नही लगता
क्यू के जिंदगी ही साथ नही देती
दर्द क्या देगा।
Jindagi Dard Bhari Shayari

जिंदगी की दर्द भरी शायरी

Download Images

जिंदगी है जनाब,
चलना भी है…
और, जहां दिख जाए चाय की दुकान,
वहां रुकना भी है…..

जिंदगी की दर्द भरी शायरी

Download Images

ख़्वाहिशों ने ही तो भटकाएं हैं जिंदगी के रास्ते,
वरना रूह तो उतरी थी ज़मीं पे मंजिल का पता लेकर..!

जिंदगी की दर्द भरी शायरी

Download Images

जिंदगी की राहें उस मोड़ पर है
जनाब………..!!
उदास है दिल की हर ख्वाहिश पर
फिर भी मुस्कुरा रहे हैं दुनिया को
दिखाने के लिए………!
Jindagi Dard Bhari Shayari

दर्द भरी शायरी जिंदगी की

Download Images

जिंदगी का जिंदगी से वास्ता जिंदा रहे,
हम रहें जब तक हमारा हौसला जिंदा रहे।

ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।

Scroll to Top