Jindagi Ke Safar Me : जिंदगी के सफर में बहुत ही सुकून से जी रहे होते है. किन्तु अचानक ही एक ऐसा मोड़ आ जाता हे की जिंदगी की राहें सुमसान हो जाती है. जो हमारे आसपास रहते है वही हमें दर्द देकर जाते है. आज हम ऐसे ही ऐहसास को बयां कर रहे है अपनी कविताओं में. अगर आपको पसंद आए तो आप अपने दोस्तों के साथ शेर जरूर करें।
Jindagi Ke Safar Me : जिंदगी के सफर में
जिंदगी के सफर में, राहें कहाँ आसान थी,
कभी गिरते गए, कभी संभलकर चलते गए,
मिले थे सुकून से भरे लोग, जिनके साथ जीते गए,
वक़्त ने भी करवट बदल ली, और दिल में दर्द देता गया,
अब आश लगाए बैठे वहाँ, जहाँ सफर का आखरी मुकाम है,
ये साँसे भी थम जाए, और राहे भी ख़त्म हो जाए…
~ Fakira

ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।