Jindagi Ki Gadi : Latest Motivational Status 2023

Jindagi Ki Gadi: दोस्तों जिंदगी जीना उनके लिए आसान है जो सही दिशा में अपनी गाड़ी को ले जाते है. हम अपनी अपेक्षाओं को कंट्रोल में रखेंगे तो जिंदगी बहोत सुकून से कटेगी। अगर आपको ये स्टेटस पसंद अत तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेर करें।

Jindagi Ki Gadi : New Zindagi Status 2023

जिंदगी की गाड़ी : गाड़ी 5 लाख की हो या 50 लाख की या फिर करोड़ों की, हम उसको बहोत ही संभालकर रखते हैं,
हररोज साफ किया करते है, उसका खाना पीना और भी चीजो का सही से ध्यान रखते है, और उसका स्टेयरिंग जब तक अपने हाथ मे होता है तब तक सही रास्ते पर चलती हैं, गड्डों से बचाकर रखते है, कहि टकरा ना जाये वैसे अच्छे रास्ते पर चलाते हैं….

फिर जिंदगी तो उससे भी अमूल्य है, जो एक बार ही मिलती है, तो अपनी ही जिंदगी की गाड़ी को क्यों गलत दिशा में जाने दे?
उसे सही दिशामें ले जाये, ये भी तो अपने ही हाथ में होता हैं, और उसका स्टेयरिंग है “मन”

मन जिस दिशा में जायेगा उस दिशा में हम चलेंगे, चाहे वो सही हो या गलत। तो क्यो ना इसे सही रास्ते पर चलाया जाये? जितना आप अपने मन को कंट्रोल रखोगे उतना ही जिंदगी में सुकून मिलेगा। और जिंदगी जीने का मजा ही कुछ अलग होगा।
जिंदगी ( Jindagi Ki Gadi ) मिली है तो उसे व्यर्थ ना जाने दे।

Jindagi Ki Gadi : जिंदगी की गाड़ी

Download Images

ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।

Scroll to Top