Khamoshi Shayari : दोस्तों आज हम लेके आये है ख़ामोशी शब्द पर शायरी जो आप अपने दोस्तों एवं अपने परिजनों को वॉट्सएप्प, फेसबुक पर शेर कर शकते हो.
Khamoshi Shayari Hindi Me : ख़ामोशी शब्द पर शायरी

तुम मुस्कुरा दो तो दिन निकल जाए,
ख़ामोश रहो तो रात होती है,
कौन सा ग़म कैसा ग़म,
ये सब बेकार की बातें होती हैं।
Khamoshi Shayari

इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है।

कौन कहता है कि दिल सिर्फ लफ्जों से तोड़ा जाता है.
तेरी ख़ामोशी भी कभी – कभी आँखें नम कर देती है..!!

तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी…

इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है..!!

तू हमें सोच भी ले तो हम ख़ामोशी पड़ लेंगे ,,
तू एक कदम तो बड़ा वाकी सफर हम तय कर लेंगे .!

ऐसा ख़ामोशी का आलम हो जायेगा, हमारे बाद…
के हो कर उदास परिंदे ,भी तेरा घर छोड़ जायेंगे….!!

तड़प रहे है हम तेरे एक अल्फाज के लिए
तोड़ दे अपनी ख़ामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।।
ख़ामोशी पर शायरी हिंदी में : Hindi Shayari

कौन कहता है कि दिल
सिर्फ लफ्जों से तोड़ा जाता है?
तेरी ख़ामोशी भी कभी कभी
आँखें नम कर देती है।

शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये तो,
उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है…

बड़ी ख़ामोशी के साथ भेजा था गुलाब उसको,
पर खुशबु ने शहर भर में तमाशा खड़ा कर दिया..!!

ना तुम्हें मेरी ना मुझे तुम्हारी
कोई खबर आएगी,
ये ज़िन्दगी भी ख़ामोशी से
गुजर जाएगी..!!

लोग मेरी ख़ामोशी देख कर
मुझे घमंडी कहते है…
लेकिन वो ये नहीं जानते कि
दिल से टूटे हुए लोग
हमेशा खामोश रहते है…!!
Khamoshi Shayari Hindi Me

बस धड़कनो की ही आवाज है,,
इश्क़ ख़ामोशी में भी लाज़वाब है।।

अपनी ख़ामोशी को तन्हाई की
तरफ मत मोड़ देना….
जब मैं तुम्हारी आँख का आंसू
बन जाऊ… मुझे छोड़ देना..!!
आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर भी फॉलो कर सकते हो…