Khamoshi Shayari 2022 : ख़ामोशी पर शायरी हिंदी में

ख़ामोशी पर शायरी हिंदी में

Khamoshi Shayari : दोस्तों आज हम लेके आये है ख़ामोशी शब्द पर शायरी जो आप अपने दोस्तों एवं अपने परिजनों को वॉट्सएप्प, फेसबुक पर शेर कर शकते हो.

Khamoshi Shayari Hindi Me : ख़ामोशी शब्द पर शायरी

ख़ामोशी शब्द पर शायरी

Download Images

तुम मुस्कुरा दो तो दिन निकल जाए,
ख़ामोश रहो तो रात होती है,
कौन सा ग़म कैसा ग़म,
ये सब बेकार की बातें होती हैं।
Khamoshi Shayari

ख़ामोशी शब्द पर शायरी

Download Images

इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है।

ख़ामोशी शब्द पर शायरी

Download Images

कौन कहता है कि दिल सिर्फ लफ्जों से तोड़ा जाता है.
तेरी ख़ामोशी भी कभी – कभी आँखें नम कर देती है..!!

ख़ामोशी शब्द पर शायरी

Download Images

तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी…

ख़ामोशी पर शायरी हिंदी में

Download Images

इतना दर्द तो मौत भी नही देती,
जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है..!!

ख़ामोशी पर शायरी हिंदी में

Download Images

तू हमें सोच भी ले तो हम ख़ामोशी पड़ लेंगे ,,
तू एक कदम तो बड़ा वाकी सफर हम तय कर लेंगे .!

ख़ामोशी पर शायरी हिंदी में

Download Images

ऐसा ख़ामोशी का आलम हो जायेगा, हमारे बाद…
के हो कर उदास परिंदे ,भी तेरा घर छोड़ जायेंगे….!!

ख़ामोशी पर शायरी हिंदी में

Download Images

तड़प रहे है हम तेरे एक अल्फाज के लिए
तोड़ दे अपनी ख़ामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।।

ख़ामोशी पर शायरी हिंदी में : Hindi Shayari

ख़ामोशी पर शायरी हिंदी में

Download Images

कौन कहता है कि दिल
सिर्फ लफ्जों से तोड़ा जाता है?
तेरी ख़ामोशी भी कभी कभी
आँखें नम कर देती है।

Khamoshi Pe Shayari

Download Images

शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये तो,
उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है…

Khamoshi Pe Shayari
Khamoshi Pe Shayari

Download Images

बड़ी ख़ामोशी के साथ भेजा था गुलाब उसको,
पर खुशबु ने शहर भर में तमाशा खड़ा कर दिया..!!

Khamoshi Pe Shayari

Download Images

ना तुम्हें मेरी ना मुझे तुम्हारी
कोई खबर आएगी,
ये ज़िन्दगी भी ख़ामोशी से
गुजर जाएगी..!!

Khamoshi Shayari

Download Images

लोग मेरी ख़ामोशी देख कर
मुझे घमंडी कहते है…
लेकिन वो ये नहीं जानते कि
दिल से टूटे हुए लोग
हमेशा खामोश रहते है…!!
Khamoshi Shayari Hindi Me

Khamoshi Shayari

Download Images

बस धड़कनो की ही आवाज है,,
इश्क़ ख़ामोशी में भी लाज़वाब है।।

Khamoshi Shayari

Download Images

अपनी ख़ामोशी को तन्हाई की
तरफ मत मोड़ देना….
जब मैं तुम्हारी आँख का आंसू
बन जाऊ… मुझे छोड़ देना..!!

आप हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर भी फॉलो कर सकते हो…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top