Lata Mangeshkar Song Lyrics With Pic Hindi Me 2022

Lata Mangeshkar Song : कोकिल कंठी गायिका लता मंगेशकर (28 सितंबर 1929 – 6 फ़रवरी 2022) भारत की सबसे लोकप्रिय गायिका थी. पार्श्वगायिका के रूप में जाने वाले लता जी ने ३० से अधिक भाषाओ में करीब ३०००० से ज्यादा गाने गाये है.

भारत सरकार ने उन्हे भारतरत्न से (२८ सितंबर, १९२९) सन्मानित किया था. हाल ही में उनका देहांत 6 फरवरी 2022 को मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हुई. आइए उनके गानो को दोहराते है और उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते है.

Lata Mangeshkar Song Lyrics With Pic

कोकिल कंठी गायिका लता मंगेशकर

Download Images

तेरे बिना ज़िंदगी भी लेकिन
जिंदगी तो नहीं, जिंदगी नहीं…

कोकिल कंठी गायिका लता मंगेशकर

Download Images

है अगर दूर मंजिल तो क्या
रास्ता भी है मुश्किल तो क्या
रात तारों भरी ना मिले तो
दिल का दीपक जलाना पड़ेगा
ज़िन्दगी प्यार का गीत है…
Lata Mangeshkar Song

लता मंगेशकर के सुमधुर गाने

Download Images

“ऐ मेरे वतन के लोगों,
जरा आँख में भर लो पानी,
जो शहीद हुए है उनकी,
जरा याद करो कुरबानी”

लता मंगेशकर के सुमधुर गाने
Lata Mangeshkar Song

Download Images

दो पल रुका खवाबों का कारवां
और फिर चल दिए तुम कहाँ हम कहाँ…
दो पल की थी ये दिलों की दास्ताँ
और फिर चल दिए तुम कहाँ हम कहाँ…
Lata Mangeshkar Song

लता मंगेशकर के सुमधुर गाने

Download Images

“तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे,
जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे,
संग संग तुम भी गुनगुनाओगे”

लता मंगेशकर के सुमधुर गाने

Download Images

मुस्कुराये तो मुस्कुराने के
क़र्ज़ उतारने होंगे
मुस्कुराऊं कभी तो लगता है
जैसे होंठों पे क़र्ज़ रखा है
तुझसे नाराज़ नहीं जिंदगी…

Best of Lata Mangeshkar

Download Images

रहें ना रहें हम, महका करेंगे
बन के कली, बन के सबा, बाग़े वफ़ा में…

Best of Lata Mangeshkar

Download Images

कल भी सूरज निकलेगा,
कल भी पंछी गाएंगे,
सब तुझको दिखाई देंगे,
पर हम न नज़र आएंगे,
आँचल में संजो लेना हमको,
सपनों में बुला लेना हमको…

Best of Lata Mangeshkar | Evergreen Hindi Songs : heartbeatpain.com

Best of Lata Mangeshkar

Download Images

तनहाई मिलती है, महफ़िल नहीं मिलती
राह-ए-मोहब्बत में कभी मंज़िल नहीं मिलती
दिल टूट जाता है, नाकाम होता है
उल्फ़त में लोगों का यही अंजाम होता है…

Best of Lata Mangeshkar

Download Images

हमें और जीने की चाहत न होती,
अगर तुम न होते, अगर तुम न होते…

Evergreen Hindi Songs

Download Images

तेरे मेरे होंठों पे मीठे
मीठे गीत मितवा
आगे आगे चलें हम
पीछे पीछे प्रीत मितवा…

Evergreen Hindi Songs

Download Images

नाम गुम जाएगा
चेहरा ये बदल जायेगा
मेरी आवाज़ ही पहचान है…

हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें… Click : Facebook Click: Instagram

Evergreen Hindi Songs

Download Images

पहले प्यार की पहली चिट्ठी हो…
पहले प्यार की पहली चिट्ठी
साजन को दे आ
कबूतर जा जा जा…

Evergreen Hindi Songs

Download Images

तुमसे दूर रह के
हमने जाना प्यार क्या है
दिल ने माना यार क्या है…

Lata Mangeshkar Song Lyrics

Download Images

हो.. दिल में तेरा प्यार बसाया
दिल को जैसे रोग लगाया
सारी उमर का..
सारी उमर का दर्द लिया,
परदेस जा के परदेसिया….

Lata Mangeshkar Song Lyrics

Download Images

हम भूल गए रे हर बात मगर तेरा प्यार नहीं भूले,
क्या क्या हुआ दिल के साथ मगर तेरा प्यार नहीं भूले…

लता मंगेशकर के सुमधुर गाने हिंदी में

Lata Mangeshkar Song Lyrics

Download Images

कहीं दीप जले कहीं दिल
ज़रा देख ले आ कर परवाने
तेरी कौन सी है मंज़िल
कहीं दीप जले कहीं दिल…
Lata Mangeshkar Song

Lata Mangeshkar Song Lyrics

Download Images

हुस्न हाज़िर है महोब्बत की सज़ा पाने को,
कोई पत्थर से न मारे मेरे दीवाने को…

Lata Mangeshkar Song Lyrics

Download Images

जो बीत गया है वोह अब दौर ना आएगा
इस दिल में सिला तेरे कोई और ना आएगा…
तु हो ना हो घर में महफिल यह सजानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नही तेरी मेरी कहानी है ।

Lata Mangeshkar Song

Download Images

इस जीवन की यही हैं कहानी
आणि जानि ये दुनिया
बहते दरिया का पानी….

Lata Mangeshkar Song

Download Images

हुस्न पहाड़ों का
ओ सायबा हुस्न पहाड़ों का
क्या कहना के बारहों महीने यहाँ मौसम जाड़ों का…
रुत ये सुहानी है
मेरी जाँ रुत ये सुहानी है
के सर्दी से डर कैसा संग गर्म जवानी है…

Lata Mangeshkar Song
Lata Mangeshkar Song

Download Images

धड़कते हैं दिल कितनी, आज़ादियों से,
बहुत मिलते जुलते, हैं इन वादियों से,
मुहब्बत की रंगीं पनाहों के साये,
ये दिल और उनकी निगाहों के साये …

Lata Mangeshkar Song

Download Images

ऐ मालिक तेरे बंदे हम
ऐसे हो हमारे करम
नेकी पर चलें
और बदी से टलें
ताकि हंसते हुए निकले दम…

Lata Mangeshkar Song

Download Images

ज्योत से ज्योत जगाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो,
राह में आये जो दिन दुखी सब को गले से लगाते चलो…

Lata Mangeshkar Song
Lata Mangeshkar Song

Download Images

अजीब दास्ताँ है ये
कहाँ शुरू कहाँ ख़तम
ये मंज़िलें है कौन सी
न वो समझ सके न हम
अजीब दास्ताँ है ये…

लता ताई अमर रहो… ॐ शांति…शांति…शांति…

Scroll to Top