Love Shayari : दोस्तों आज हम लेके आये है प्यार भरे अल्फ़ाज़ जो आपके दिलको छू जाये। जो आप अपने प्यार को भेज सकते हो फेसबुक, व्हॉट्सअप पर शेर कर शकते हो.
आप हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी फॉलो कर सकते हो क्लिक : Instagram
Love Shayari : प्यार भरी शायरी हिंदी में

चलो फिर वहीं से शुरू करते हैं ज़िन्दगी,
जहां फकत तुम मुझे फॉलो करते थे और हम थे अजनबी…

रूह का ज़र्रा ज़र्रा रोया था तुम्हारी बेरुखी पर
तुम्हें मालूम नहीं चला , ये मेरी खूबी थी…

धागा ही समझ तू अपनी #मन्नत का मुझे
तेरी दुआओं के #मुकम्मल होने का जरिया हूं मैं…

तेरा नशा है, तुझसे ही उतरेगा…

तस्वीर देख लेते हैं तुम्हारी सोने से पहले..! कही ये नींद मेरी आखिरी ना हो..!!

मोहब्बत का वास्ता दूँ या दुहाई दूँ रिश्ते की तू बस इतना बता तुझ पर असर किसका होगा। Love Shayari

उसने पूछा कोई आखिरी ख्वाहिस, जुबान पर आ गया, र्सिर्फ तुम…

मेरी खुदा से सिर्फ एक ही दुआ है, मेरी जिंदगी का हर लम्हा तेरे साथ हो…

जरूरत नही फ़िक्र हो तुम… कर ना पाउ कही वो जिक्र हो तुम।

नज़र में भी बस तेरी यादो के धुंध हो मेरी हर रूह की सांस में बस तुम हो…
ऐसे ही मजेदार स्टेटस और शायरियाँ के लिए हमारे फेसबुक पेज पर फॉलो कर सकते हो, क्लिक : Facebook