Mohabbat Shayari : मोहबत करने वालो में एक अजब सा रुतवा होता हे, अगर मोहबत्त सच्चे दिल से हो तो चाहे कोई भी परिस्थिति चाहे बड़ी ही क्यों न हो पार कर जाते हे.
रात में चाँद रोशनी ( Chand Ke Samane )में दो प्यार करने वाले मिलते हे तो जैसे जन्मो जन्मो का नाता जुडा हुआ हो. उस पल ऐसा लगता हे जैसे साडी दुनिया थम सी गई हो और अपने साथ का बेहद आनंद लेते हे.
आज हम लाये हे ऐसी ही प्यार भरी शायरियाँ…..
Mohabbat Shayari | शायरी लव रोमांटिक 2022

तेरे सिवा भी कई रंग खुश नजर थे मगर
जो तुझे देख चुका हो वो और भी क्या देखे
Mohabbat Shayari

नही आता तेरी मोहब्बत को छिपाना मुझे
तेरी खुशबू मेरी हर शायरी मे बसा करती है

जज़्बात कहते हैं खामोशी से बसर हो जाए
दर्द की ज़िद है की दुनिया को खबर हो जाए…

कुछ भी अपना नहीं है मेरे पास
इश्क़ भी करते है दूसरे से

खबर दे गये ज़माने को
नजरें मिला के तुम
लोग समझ गये कि
हमारा तुमसे कुछ रिश्ता है
Mohabbat Shayari
आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर शकते हो