आज हम लेके आए है होली के Rang Pe Shayari And Qoutes जो आप अपने दोस्तों को वॉट्सएप्प, फेसबुक पर शेर कर सकते हो.
Rang Pe Shayari And Quotes | Color Pe Shayari In Hindi

हर खयाल में तेरे रंग मेरे साथ साथ हो लेते है,
बस एक हल्की सी मुस्कान आ जाती है मेरे चहेरे पर…

रंगों से भरा ये सफर युही बरकरार रहेने दे,
थोड़ा खुदको बेकरार और मुझे तेरा तलबगार रहेने दे…
Rang Pe Shayari

मेरे जीवन में रंग,
तेरे साथ होने से है… “साथिया”

मेरी बेरंग जिंदगी की बहार हो तुम,
मेरा पहेला और आखरी प्यार हो तुम…

तुम नही आये आज भी तुम्हारी यादें,
दिल का सुकून छीन ले जाती है…

रंग लो अपने रंग में मुझकों,
वादा करो ये प्यार युही उमर भर साथ रहे…

बसंत ए वादियों और तुम्हारा साथ,
और कुछ नही चाहिए जीने के लिए…
रंग पर शायरी हिन्दी में | इश्क़ का रंग शायरी | मोहब्बत शायरी

ये रंग मोहब्बत का है या तेरे इश्क़ का,
बेरंग सी ज़िंदगी में रंग भर दिए है तूने…

कान्हा की पिचकारी राधा का गुलाल,
जस्न मनाओ होली खेल रहे राधा रानी सरकार…

सुना है तुम्हारे शहर में रंगों का मेला है,
मेरा दिल तुम्हारे बिना इस भीड़ में भी अकेला है…

तेरे हिस्से का गुलाल मेने बचाके रखा है,
तुम आना होली पे रंग देना मुझे…

आओ कसम खाए हम,
प्यार का रंग हमेशा युही चढ़ा रहे…
Rang Pe Shayari

तेरे प्यार में रंगा है मेरा मन, साजन
होली के रंगों की मुजे क्या जरुरत है…

होली के रंग यारो के संग,
और भी खूबसूरत हो जाते है…

मुझे इंतेज़ार है तेरे,
इश्क़ के रंग का “माही”
ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।