Safar E Jindagi Me :
चल रहे थे रास्ते पर,
बहुत ही सुकून से,
हँसते खेलते खिलखिलाते,
इस सफर ऐ जिंदगी में
एक दिन गिर गये तुम,
आधे रास्ते में ही,
चोट लगी बहुत ही दिल में,
जल रहा था अंदर ही अंदर,
रोता था अकेले ही अकेले,
सबसे छुपाकर वो अश्रु,
बस अब बहुत हुआ,
अब पोंछ लें ये आंसू तेरे,
खड़ा हो जा फिरसे तू,
तजुर्बे से सीख, फिरसे आगे चल पड़,
नजरें मिला फिर, उपर उठकर एकदिन,
वो नजरें मिला सके तुजसे, तो कहेना….©
**************************
Safar E Jindagi Me
ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।