Sawan 2022 : आज हम लेके आये है सावन मास के लिए महादेव के अनमोल स्टेटस जो आपको पसंद आये तो अपने परिजनों एवं दोस्तों के साथ वॉट्सएप्प, फेसबुक पर शेर जरूर करे…
Sawan 2022 Me Mahadev Status Hindi Me

तेरी भक्ति ही मेरी पहचान है महादेवः,
वरना मेरी कोई औकात नही…

में तेरा ही बच्चा हु महादेव,
आपका आशीर्वाद सदैव रखना मुझपे…
Sawan 2022

तेरी भक्ति में रहू मग्न सदैव,
तेरे सिवा ना कुछ दिखे महादेव…

तुमने जो दिया वो रख लिया,
तुमने जो छीन लिया वो मेरे काम का नही था,
ना कुछ पाया, ना कुछ खोया,
तेरी भक्ति में ऐसी लगन लग गई महादेव…

मेरे अंधकार भरे जीवन का,
उजाला हो तुम मेरे महादेव…

कृपा बस इतनी रखना महादेव,
आँख बंद हो और तेरा दरबार में जगह मिले…

में ही शिव, में ही शंकर,
में ही महादेव, में ही भैरव…

लागी लगन मेरे महादेव की,
हर पल उनके गुणगान गाऊँ…

मेरे साथ रहेना सदैव महादेव,
आपके सिवा मुझे किसिपे भरोसा नही…

मेरी रुह रुह में आप समाए हो महादेव,
कही गिर जाऊ तो आप संभाल लेना मुझे…

तुम्हारी भक्ति में इतना मग्न हो गया,
मेरा सर्वस्व खुशहाली से भर गया महादेव…

जुम उठा सारा गगन,
मेरे महादेव की भक्ति का,
सावन आ गया…

मन एकदम शांत हो गया,
जबसे रूह में बसे शिव को जान लिया…

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात्
ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।