Sirf Tere Liye : दोस्तों आज हम लेके आये है सिर्फ तेरे लिए शायरी हिंदी में जो आपको पसंद आये तो अपने दोस्त, प्यार को वॉट्सएप्प एवं फेसबुक पर शेर कर शकते हो…
Sirf Tere Liye Sad Shayari Hindi Me | Dard Bhari Shayari

तेरे लिए हमने छोड़ दी वो गलिया,
जहाँ मैं ज़िंदगी जी भर के जीता था,
अब तुम भी छोड़कर चली गई आज,
कहा जाऊ में, कोई रास्ता ही बचा नही मेरे लिए…

जब कभी अकेले पड़ जाओ ज़िंदगी में,
तो कभी भी दिल से याद करना एक बार,
सब कुछ छोड़ के चले आएंगे तेरे लिए….

मेरे मुक्कदर पे बड़ा गुरुर था हमे,
सब कुछ मिल जाता था बिन मांगे,
जब टूटा तो सब बिखर गया एक पल में ही…

जो रास्ता तूने चुना है ना, खुश रहेना तुम वहाँ,
मगर कभी जरूरत पड़े हमारी तो चले आना,
मेरे घर के दरवाजे हमेंशा खुले है तेरे लिए…

वादा था मेरा साथ निभाएंगे मरते दम तक,
अपनी बातों से मुकर जाए वो इंसान नही है हम…

हमने तेरे लिये वो रास्ता चुना था,
जहाँ मंजिल भी तू थी, और मुकाम भी,
क्या पता था बीच रास्ते में रखकर छोड़ दोगे,
खैर छोड़ो, दुआ करेंगे खुशियों की सिर्फ तेरे लिए…
Sirf Tere Liye