Pyari Si Muskan : डिअर ज़िंदगी शुभ प्रभात! आज हम पेश करते हे सुबह की चाय साथ अपने दोस्तों को भेजे जाने quotes.
वो कहते हे न सुबह की चाय अच्छी तो दिन अच्छा वैसे ही एक प्यारे व्यक्ति की का मेसेज आना भी सुबह को चेहरे पर Pyari Si Muskan ला देता हे…
Pyari Si Muskan | Good Morning Quotes | Subah Ki Shayri

किसीके भरोसे पर रहने वाला व्यक्ति ही
दुःखो का रोज का कस्टमर होता हे…
“Good Morning”

भाग दौड़ सी ज़िन्दगी में
चाय सी मुस्कान हो तुम

मुस्कराहट ही ज़िन्दगी की पहचान हे
हर दिन मुस्कराते रहे दर्द अपने आप पीछा छोड़ देगा

ज़िन्दगी एक खिलौना ना
खेलते रहिये और मुस्कराते रहिये…
‘शुभ प्रभात’

सुबह की चाय के साथ
ज़िन्दगी की नई शरुआत हो.
आपका दिन मंगलमय हो….

सुबह उठते ही उसकी यादो का आना
जैसे चाय में शक्कर का मिलना “शुभ प्रभात”

फूलों को की तरह आपका दिन महेकता रहे
सुबह की राम राम
आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर शकते हो: