Tera Sath Raha : दोस्तों आज हम लेके आये है ऐसी शायरियां जो आपके दिलको छू जाये। एक ऐसे लम्हें प्यार के जो साथ (Tere Sath) गुजारे हो उन पलों को हमने शायरी में बया किया है, उम्मीद है की आपको ये पसंद आये…
Tera Sath Raha To Zindagi Gujar Lenge Ham : Shayari Hindi Me

कुछ लम्हे प्यार के मेरे संग भी गुजार लो,
ना जाने कब जिंदगी की शाम हो जाये।

खुदा से मांग लु, जो तुम कहो तो,
उमर भर साथ चाहिए, जो तुम कहो तो,
इजाजत मांग रहा है ये दिल, अगर तुम कहो तो।
Tera Sath Rahe….

मैंने सुना दिल बेकरार है तुम्हारा,
कही प्यार तो नही कर बैठे तुम।

ये जो रंग है ना,
तेरे प्यार का है।

चलो वहाँ तक जहाँ दिल कहे,
में रहु तुम रहो, और ये लम्हा रहे।

हैरान हूं में तेरी ये खामोशियो से,
क्या तेरा दिल नही करता मुलाकात को।

ये जो शरारतें है ना,
ये जो नादानियां है ना,
सब तेरा इश्क़ है।
तेरा साथ – प्यार के वो अनमोल लम्हें : Shayari In Hindi

जिसे सिद्दत से चाहा,
वो मुद्दतो तक नसीब ना हुआ।

ये मौसम नजारो का में क्या करूं,
तुम नही पास मेरे इन बहारों का में क्या करूं।

सुबह शाम को यू ढल जाने दो,
वक़्त को भी बदल जाने दो,
तुम थाम लो हाथ मेरा,
लम्हों को ढल जाने दो।

जाने क्यू आज दिल उदास है,
क्यों आज तेरी याद आई है।

हो सके तो थोड़ा वक़्त निकाल देना मेरे लिए,
मेरी जिंदगी की कहानी ख़त्म होने वाली है।

मेरी खामोशियों को,
एक तुम्ही समझते थे;
आज किसे सुनाऊ में,
मेरे दिलकी दास्ताँ।

सोचता हूं कभी की तुम साथ होते तो,
ये जिंदगी कितनी खूबसूरत होती,
ना दिल को होती किसीकी आरजू,
ना किसी की जरूरत होती।
Ek Tera Sath

चलो कही दूर निकल चले जमाने से,
मुजे सुकून के पल तेरे साथ गुजारने है।
ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।