शुभ संध्या दोस्तों! आपका स्वागत हे हमारे ब्लॉग पर, दिन डुबने के बाद उस शख़्स की यादें आ ही जाती जिससे हम बेपनाह मोहबत्त करते हे
बस हम उसके ख्यालो में खोये रहते हे. कभी कभी वो शख़्श हमे मिल नहीं पता मगर इंतज़ार हर वक़्त रहेता हे, उसके आने की आहट से ही मन ही मन को बड़ा सुकून ( Dil Ko Sukun )मिलता हे.
तो आज के लिए बीएस ऐसे ही स्टेटस लेके आये हे आपके लिए, तो दोस्तों इसे शेयर जरुर कीजिएगा….

पहले सौ बार इधर और उधर देखा है
तब कहीं डर के तुम्हें एक नज़र देखा है।

तेरी नफरत कहती है,
अब भी है प्यार मुझसे,,
वक्त ने कर दिया है,
तुमको बेजार मुझसे

तुमसे अब कैसा शिकबा
खुद से ही है शिकायत,
अपने हाथों ने बदली
हमने खुद अपनी किस्मत।
Dil Ko Sukun
Dil Ko Sukun | Sukun Shayari Hindi Me | Tera Milane Ka Sukun

कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत….
हम भी तो किसी की अधूरी मोहब्बत रहे होंगे….

इतनी भी कमजोर ना थी मोहबब्त हमारी,
करोगे याद तो हर एक बात याद आएगी!!
आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर शकते हो: