Tere Mere Darmiyan : तेरे मेरे दरमियाँ ऐसे हो गए हे की दिल धड़क उठता हे. तुजे और कोई मिल गया खेर में तुजसे खरा न उतर पाया। बस जी रहा हु मौत आने की इंतजार में न रुसवा हे न दिलको तसल्ली हे. अगर तू पास होती तो लम्हा कुछ और होता। कुछ ऐसे ही आंखे अल्फ़ाज़ लेके हम आ गए हे, आप अपने दोस्तों को शेर जरूर करे।
Tere Mere Darmiyan : Sad Shayari Hindi Me

चुपके से हमने.. दिल उतार लिया अपना
उसकी खूँटी पर.. सारा ज़माना टँगा था..!
Tere Mere Darmiyan

तुझसे मोहब्बत क्यों करूं मैं
अब तेरी इबादत क्यों करूं मैं
रास ना आये तुझे मेरी वफा
फिर से वही हरकत क्यों करूं मैं……

हम नहीं रहे उसके गम में
इस गम में नहीं रहे हम…

सिकवा शिकायतों से प्रे हे मेरा प्यार,
खेर छोडो तुम नहीं समजोगे

ना ये नींद वक्त पे आती है ना पूरी होती है
इश्क़ में ऐसा होना लाजमी था आदि…
पर हिज्र के बाद भी हर चीज क्यों अधुरी होती है

तुम्हारा नाम लेने से बड़ी तकलीफ़ होती हे,
मिरि खुशियाँ तुम्ही से थी
बहुत अफ़सोस है मुजको…

दिल धड़क उठता है मेरा,
अब भी तेरे नाम से…
कुछ तो बाकि रह गया है,
तेरे मेरे दरमियाँ
Tere Mere Darmiyan

रुलाने का बहुत से बहाने थे उनके पास,
पर ना जाने क्यों उसे मेरी आँशु ज्यादा पसंद थे…

पत्थरों से दिल लगाई थी हमने,
पत्थर बनने में देरी नहीं लगेगी

हमारे जीने का अंदाज हे,
एक आंख में आंसू और दूसरे में ख़्वाब हे…
आप हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो कर सकते हो – क्लीक : Facebook