तुम अगर साथ देने का वादा करो में यही मस्त नग्मे लुटाता ( Tum Agar Sath Dene Ka Wada Karo ) रहु…. चाहत अगर बेपनाह हो प्यार तो हो ही जाता हे. प्यार में जरूरी हे एक दूसरे का साथ निभाना एक दूसरे पर यकीन करना। प्यार में जब सक आ जाता हे तो सब बिखर जाता हे सक ऐसी चीज हे जो कभी यकीं में बदल जाये पता नहीं चलता और दोनों तरफसे रिश्ते पर असर करता हे..
Sad Shayari, Love Shayari, Hindi Shayari, Latest Shayari

जरा सी देर को दामन जो छुटा तेरा
सड़क के लोग हमे रास्ता बताने लगे_!!

चेहरे पर फिर उदासी छाई है
मोहब्बत में कदम जो लड़खड़ाए हैं_!!

पहले लगाव था तुझ से,
अब तलब है तुम्हारी…!!

अब दिल सहम जाता है
जब भी उसे याद करता हूँ_!!

अब क्या फायदा रोने से
जो मेरा प्यार नहीं समझ पाई
वो दर्द क्या समझेगी_!!
Tum Agar Sath Dene Ka Wada Karo : Hindi Shayari

उसकी बातें बहुत पसंद है मुझे
और थोड़ी-थोड़ी वो भी….

तुम बिन अधूरा सा हूँ
पढ़ लो मुझे मैं तेरा इश्क हूँ_!!

Lockdown कर्फ्यू औरधारा 144 कहाँ जानती है ये तुम्हारी यादें
कोई भी सरकारी आदेश कहाँ मानतीं है__!!

हाथ पकड़ना चाहिए था
तुमने गलती पकड़ ली_!!

जुगनू से
मुलाकात कैसे होगी तितली की
जो दिन में ढूँढ़ती फिरती है_!!
आप हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो कर सकते हो – क्लीक : Facebook