Tum Agar Sath Dene Ka Wada Karo : Hindi Sad Shayari 21

Tum Agar Sath Dene ka

तुम अगर साथ देने का वादा करो में यही मस्त नग्मे लुटाता ( Tum Agar Sath Dene Ka Wada Karo ) रहु…. चाहत अगर बेपनाह हो प्यार तो हो ही जाता हे. प्यार में जरूरी हे एक दूसरे का साथ निभाना एक दूसरे पर यकीन करना। प्यार में जब सक आ जाता हे तो सब बिखर जाता हे सक ऐसी चीज हे जो कभी यकीं में बदल जाये पता नहीं चलता और दोनों तरफसे रिश्ते पर असर करता हे..

Sad Shayari, Love Shayari, Hindi Shayari, Latest Shayari

Tum Agar Sath Dene Ka Wada Karo

जरा सी देर को दामन जो छुटा तेरा
सड़क के लोग हमे रास्ता बताने लगे_!!

Tum Agar Sath Dene Ka Wada Karo

चेहरे पर फिर उदासी छाई है
मोहब्बत में कदम जो लड़खड़ाए हैं_!!

heartbeatpain-133

पहले लगाव था तुझ से,
अब तलब है तुम्हारी…!!

heartbeatpain-134

अब दिल सहम जाता है
जब भी उसे याद करता हूँ_!!

heartbeatpain-135

अब क्या फायदा रोने से
जो मेरा प्यार नहीं समझ पाई
वो दर्द क्या समझेगी_!!

Tum Agar Sath Dene Ka Wada Karo : Hindi Shayari

heartbeatpain-140

उसकी बातें बहुत पसंद है मुझे
और थोड़ी-थोड़ी वो भी….

heartbeatpain-139

तुम बिन अधूरा सा हूँ
पढ़ लो मुझे मैं तेरा इश्क हूँ_!!

heartbeatpain-138

Lockdown कर्फ्यू औरधारा 144 कहाँ जानती है ये तुम्हारी यादें
कोई भी सरकारी आदेश कहाँ मानतीं है__!!

heartbeatpain-137

हाथ पकड़ना चाहिए था
तुमने गलती पकड़ ली_!!

heartbeatpain-136

जुगनू से
मुलाकात कैसे होगी तितली की
जो दिन में ढूँढ़ती फिरती है_!!

आप हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो कर सकते हो – क्लीक : Facebook

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top