- Kanak
- Kanak
लिखने का सोख नही था मुझे, तुम्हारे अहसासों ने कलम थमा दी, रोग कुछ ऐसा लगा इस दिलको, अश्को की स्याही, हमने खुदमे मिलादी।
- Kanak
एक सांस सबके हिस्से से हरपल घट जाती है, कोई जी लेता है जिंदगी किसीकी कट जाती है
- Kanak
मत छोड़ना हाथ तू जिंदगी में कभी, की में जिंदा हु बस तुम्हारे साथ रहने से
- Kanak
वो भी क्या जिद थी जो तेरे मेरे बीच एक हद थी, मुलाकात मुक्कमल ना सही, मोहब्बत बेहद थी।
- Kanak
कोन है इस जहां में, जिसे धोखा नही मिलता, सिर्फ वही है ईमानदार जिसे मौका नही मिलता।
- Kanak
मुमकिन नही हर वक़्त मेहरबाँ रहे ज़िंदगी, कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है।
- Kanak
ज़िंदगी की खरोचों से न घबराइए जनाब, तराश रही है खुद ज़िंदगी निखर जाने को।
- Kanak
कोन है इस जहां में, जिसे धोखा नही मिलता, सिर्फ वही है ईमानदार जिसे मौका नही मिलता।