Dhanteras 2022
Dhanteras Kab He?
Dhanteras 2022 Pooja
कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी (तेरस) के दिन भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था.
पुराणों के अनुसार जब समुद्र मंथन हुआ तब अनेक रत्न, जवेरात, हिरा, मोती, अप्सराए, विष और अमृत निकला था.
समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि और माँ लक्ष्मी प्रकट हुए थे.
इस साल
२२ अक्टुम्बर
को धनतेरस है. पूजा का समय शाम को
७ बजकर १ मिनट से लेकर ८ बजकर १७ मिनट
तक रहेगा।
Dhanteras Pooja
पूजा पाठ पर कलश की स्थापना करके पूजा अर्चना करे, चाहे तो आप भगवान धन्वंतरि या माँ लक्ष्मी का फोटो भी रख शकते हो.
माँ लक्ष्मी की भक्ति भाव से पूजा करने पर सारे क्लेश दूर हो जाते है और घर में सुख शांति और समृद्धि आती है.
भगवान
कुबेर
आप सभी पर कृपा रखें,
सुख
,
समृद्धि
और वैभव हमेंशा बना रहे…
Dhanteras Status
धन दौलत से भले ही गरीब हो, मगर मन से कभी गरीब मत रहना, मन का हारा कभी ऊंचाई पर नही पहोंच शकता…
Dhanteras Status
अपना घर सजाके रखना, माँ लक्ष्मी आनेवाली है, आप सब पर कृपा बरसाने… जय माँ लक्ष्मी…
Dhanteras Status
Dhanteras Status Image Download
Arrow