Jindagi

मत छोड़ना हाथ तू जिंदगी में कभी, की में जिंदा हु बस तुम्हारे साथ रहने से

एक सांस सबके हिस्से से हरपल घट जाती है, कोई जी लेता है जिंदगी किसीकी कट जाती है

ज़िंदगी की खरोचों से न घबराइए जनाब, तराश रही है खुद ज़िंदगी निखर जाने को।

मुमकिन नही हर वक़्त मेहरबाँ रहे ज़िंदगी, कुछ लम्हे जीने का तजुर्बा भी सिखाते है।