Jindagi Ke Safar Me...
सफर ऐ जिंदगी में...
~ Fakira
~ Fakira
चल रहे थे रास्ते पर,
बहुत ही सुकून से,
~ Fakira
हँसते खेलते खिलखिलाते,
इस सफर ऐ जिंदगी में
~ Fakira
एक दिन गिर गये तुम, आधे रास्ते में ही,
~ Fakira
चोट लगी बहुत ही दिल में, जल रहा था अंदर ही अंदर,
~ Fakira
रोता था अकेले ही अकेले, सबसे छुपाकर वो अश्रु,
~ Fakira
बस अब बहुत हुआ, अब पोंछ लें ये आंसू तेरे,
~ Fakira
खड़ा हो जा फिरसे तू, तजुर्बे से सीख, फिरसे आगे चल पड़,
~ Fakira
नजरें मिला फिर, उपर उठकर एकदिन, वो नजरें मिला सके तुजसे, तो कहेना....©
~ Fakira
Like Our Facebook Page
Click