Zindagi Ki Raho Me Dard Bhari Shayari 2022

Zindagi Ki Raho Me : दोस्तों आज हम लेके आए है जिंदगी पर शायरी, हर कोई इंसान सुख-दुःख से घेरा हुआ है. आपकी खुशियाँ और गम बाटने के लिए पेश है कुछ अल्फाज जो निजी ज़िंदगी के तजुर्बो से बनाये गये है. अगर आपको ये पसंद आये तो अपने दोस्तों एवं परिजनों के साथ शेर कर शकते हो.

Zindagi Ki Raho Me | Dard Bhari Shayari | Jindagi Quotes

Zindagi Ki Raho Me

Download Images

थोड़ी सी चालाकियाँ, मुझे भी सीखा दे ऐ जिंदगी,
मासूमियत मुझे इस दौर में, कुछ भारी पड़ रही है!!
………………………………………..
छोड़ दी वो गलियां जहाँ दर्द के,
सिवा कुछ नहीं था…
Zindagi Ki Raho Me

Zindagi Ki Raho Me

Download Images

मौत की दुआए मांगी थी,
सुबह आँखे खुली,
रूह ने कहा जा जी ले जिंदगी….

Zindagi Ki Raho Me

Download Images

बहुत कुछ खोया,
दर्द-ए-इश्क़ में “फकीरा”
चला जा यहाँ से अपनी,
पुरानी महेफिल में…

Zindagi Ki Raho Me

Download Images

देख जिंदगी कितनी रोनक हो गई “फकीरा”
इश्क़, मोहब्बत, दर्द से नाता तोड़ दिया…

Zindagi Ki Raho Me

Download Images

“फकीरा” तेरे ही जज्बातों को कुदेर देंगे लोग यहाँ,
चाल बाज लोग है यहां, तेरी ईमानदारी का कोई मोल नहीं….
Zindagi Ki Raho Me

Zindagi Ki Raho Me

Download Images

“फकीरा” इस दुनिया में,
भाती भाती के लोग,
कोई सहारा देता है,
कोई गिरा देता है,
अपने विकल को और मत बढ़ा,
अपने वजूद को पहेचान “फकीरा”
अशी लेले महादेव की,
मिटा दे मौत के मातम को…

Zindagi Ki Raho Me

Download Images

एक बेनाम रिश्ता,
सुकून ऐ-एहसास,
खुशियाँ के पल,
होठो पर मुश्कान,
दर्द की ना गुंजाईश,
हवाओने रुख मोड़ा,
गम के काले बादल,
मुश्कान के पीछे दर्द,
अजीब कश्मकश,
फिरसे एक रिश्ता “फकीरा”
फिर वही सफर…..
-जिंदगी का सफर….

जिंदगी की राहो में दर्द जो गम के मिले है

Download Images

एक मस्तानी शाम,
साथ में मधुर संगीत,
हरा भरा मनोरमा द्रश्य,
खयालो में खो जाना,
यादों को ताजा करना,
चहरे पर मुश्कान,
सुकून ऐ-जिंदगी,
फिर भर गया गला “फकीरा”
भीग गए नयन…

दर्द भरी शायरी जिंदगी की | जिंदगी पे शायरी | सुकून की जिंदगी

जिंदगी की राहो में दर्द जो गम के मिले है

Download Images

ऐ जिंदगी,
अब तो हमने,
घुटने टेक दिए,
अब तो सम्भल जा जरा…

दर्द भरी शायरी जिंदगी की

Download Images

बहुत कोशीश की रिश्ता संभालने की “फकीरा”
ऐ रब बस अब तो दुआ में मौत देदे….

दर्द भरी शायरी जिंदगी की

Download Images

बेहतर थी जिंदगी की राहे,
ना कोई गम, ना कोई शिकवा,
सुकून से भरी, बेहद खुशियां,
उन राहो पर मोड़ आया,
टूट कर बिखर गई जिंदगी…

दर्द भरी शायरी जिंदगी की

Download Images

जीने के लिए सोचा ही नहीं
दर्द संभालने होंगे
जीने के लिए सोचा ही नहीं
दर्द संभालने होंगे
मुस्कुरायें तो मुस्कुराने के
कर्ज़ उतारने होंगे
मुस्कुराऊँ कभी, तो लगता है
जैसे होठों पे कर्ज़ रखा है
तुझसे नाराज़ नहीं ज़िंदगी,
हैरान हूँ मैं….
Zindagi Ki Raho Me

दर्द भरी शायरी जिंदगी की

Download Images

चले अकेले ही जीने इस जिंदगी के सफर में,
ना कोई शिकवा है, न कोई गिला है तुमसे…

Gumnam Zindagi Ka Safar

Download Images

हार गया में जिंदगी के जंग में,
दिल का दर्द इतना बढ़ गए के,
कुछ अच्छा भी हो तो अच्छा नही लगता।

Gumnam Zindagi Ka Safar

Download Images

जिंदगी के सफर में, राहें आसान कहाँ थी,
कभी गिरते गए, कभी सँभलकर चलते गए,
मिले थे सुकून से भरे लोग जिनके साथ जीते गए,
वक़्त ने भी करवट बदलकर दिल में दर्द देता गया,
अब आश लगाए बैठे है, जहाँ सफर का मुकाम हो,
साँस भी थम जाये, और राहें भी पूरी हो जाये…
Zindagi Ki Raho Me

Gumnam Zindagi Ka Safar

Download Images

जिंदगी का वो महोरा बन गया आज में,
जहाँ जी तो रहे है पर संभालने वाला कोई नहीं…

sukh aur dukh ko sangam zindagi

Download Images

कौन कहेता है की वक़्त के साथ,
सबकुछ ठीक हो जाता है,
यादें जीतनी पुरानी हो,
दर्द इतना ही ज्यादा देती है…

ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।

Scroll to Top