प्यार एक एहसास है जो दो दिलो को बांधता है, प्यार निस्वार्थ होता है, अगर उसमे स्वार्थ है कोई उम्मीद है तो वो प्यार केहलाता ही नहीं, प्यार तो पवित्र बंधन है. ऐसे प्यार का बंधन जिससे जुड़ा है उनके लिए कुछ शायरियां लेके आये है, जो आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों, प्यार को व्हाट्सप्प, फेसबुक पर भेज शकते हो.
प्यार का बंधन शायरी | Pyar Ka Bandhan Shayari | Hindi Shayari

मेरे जीवन का हर पल तेरे संग गुजारूं में,
मेरे जीवनसाथी तेरे हर लम्हें में एक याद बन जाऊं में…

ये ढलती शाम का रंग तो देख,
जैसे अश्रु से भीगी हुई आँखे…

तेरी बाहों में समा जाने दे प्रिये,
कतरा कतरा इश्क़ पी लेने दे मुझे…

सात जन्मों का बंधन बंध गया,
तेरा प्यार पाके मेरे हमसफर…

यादों का कहाँ कोई वक़्त होता है,
ज़रा से फ्री पड़े तुरंत शुरू…

खुशियां के बाजार का तलबगार नही,
तुम्हारे दुःखों को खरीदने वाला किरदार हू में…

वही शाम, वही मंजर,
पर तुम, सिर्फ यादों में…
Pyar Ka Ehssas | Love Shayari | Isq Shayari

सफर ऐ जिंदगी में तुम्हारा साथ हो,
रास्ता यूँही कट जाएगा हँसते हँसते…

दो लफ्ज़ प्यार के सुना तो दे मुझे,
तेरे दिल में संगीत बनकर निखर जाऊ में…
प्यार का बंधन

रास्ते चाहे कैसे भी हो मेरे सफर में,
अगर तुम साथ हो तो पार कर लेंगे…

रुक जा ऐ जिंदगी, अभी तो सफर शुरू हुआ है,
जरा जी लेने दे पल दो पल के ये हसीन लम्हें…

वो पल दो पल के लम्हें,
जिंदगी भर सुकून का एहसास…
प्यार का बंधन

दो बूंद अश्को के बरस पड़े,
आने के बाद भी, जाने के बाद भी…

यादें ही बची है दिल बहेलाने के लिए,
हम अपने आप में ही खुशियाँ बाट लेते है…

मोहब्बत से मोहब्बत जुड़ गई ऐसे,
दो रूहे अनंत बन गई हो जैसे…

रुसवा हो गई थी मोहब्बत ऐ मेरे सनम,
चूमकर तूने माथे को सारे शिकवे भुला दिए…
प्यार का बंधन
ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।