Holi 2022 Shubhechha : आ गया है फागुन रंगो भरी बहारे लेकर, मनाएंगे होली सब साथ मिलके। फागुन के पूर्णिमा के दिन होली का त्यौहार पुरे भारत देश में मनाया जाता है. कहा जाता है की उस दिन हिरणाकश्यप की बहन होलिका को विष्णु भक्त प्रहलाद को मारने हेतु भेजा गया था.
होलिका को ये वरदान था की आग में वो जल नहीं सकती। इसलिए वो प्रहलाद को गोदी में बिठाकर आग में बैठ गई थी, किन्तु जब रखवाली करे भगवान विष्णु खुद तो भक्त का कुछ अहित नहीं हो पता. और उसी आग में होलिका खुद दहन हो गई थी, और बुराई पर सत्य का विजय हुआ था.
आज हम आपके लिए होली का त्यौहार मनाने हेतु होली के अनुरूप स्टेटस एवं शुभकामना संदेश लेके आये है, आप अपने दोस्तों, परिजनों को वॉट्सएप्प, फेसबुक पर भेज सकते हो.
इस होलिका दहन में अपने दुखों, क्रोध, नकारात्मकता, कुकृत्यों
और अपने ही समाज में फैली कुरीतियों का भी दहन करें।
Happy Holi 2022
Holi 2022 Shubhechha Ke Status Hindi Me : होली २०२२

दिलो के मिलने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगो में डूब जाने का मौसम है
||होली की हार्दिक शुभकामनाएँ||
Holi 2022 Shubhechha

तेरी प्रीत के रंग में निखर जाऊ में,
आ गया है फागुन लेके रंगों भरी बहारे…

फागुन के रंगों से रंग जाए ये मेरा परिवार,
रंग इज्जत का हो और गुलाल प्यार का
होली की हार्दिक शुभकामनाएं…

खेलूं होलि में तेरे संग,
भर दु जीवनभर, रंग खुशियों के…
Holi 2022 Shubhechha

आना तुम फागुन में, लगाऊंगी रंग प्यार का,
बस जाना तुम मुझमें, जिंदगी भर के लिए…

सांवरे तेरे रंग में रंगकर बावरी हो गई,
सुनकर मुरली की धुन तोरी दीवानी हो गई…

रंग गया में तेरे इश्क़ दा रंग में,
पाकर तुजे, मेरी बेरंग सी जिंदगी में बहारे छा गई…

होली का गुलाल हो रंगों की बहार हो
गुझिया की मिठास हो एक बात ख़ास हो
सबके दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो…
होली की शुभकामनाएं

बाहो में भरकर तुजे, पिरोकर इश्क़ के रंग में,
ज़िंदगी भर के लिए, अपना बना लु तुम्हें…

सब गिले शिकवे भूलकर, खेलते है होली,
चलो मनाते है खुशियों भरा त्यौहार…
हैप्पी होली २०२२ | होली के शुभकामना संदेश | शुभ होली

रंग लगाना तो एक बहाना था तेरा,
छूकर मुजे अपनी मोहब्बत को पाना था…

आप को और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएं…

तेरे संग पूरा जीवन बिताना है मुजे,
हर साल प्यार के रंग लगाकर होली मनानी है तुम्हारे साथ…

ज़ुमेंगे नाचेंगे गायेंगे,
मनायेंगे होली का त्योहार,
जीवन रहे रंगों से भरपूर,
खुशियां बनी रहे सदैव जीवनमें…

साल भर आपकी जेब इन सात रंगों से भरी रहे
यही मेरी तरफ से आपको होली की शुभकामनाएं…

रंगों से भरकर होली आ गई,
मोहब्बत का ये त्यौहार आ गया…

खुशियों का त्यौहार आ गया,
रंगों से भरी होली का,
मनाएंगे तुम्हारे संग,
प्यार भरे गुलाल से…

रंग गई में तेरे इश्क़ के रंग में,
मनाकर रंगों भरा त्यौहार होली का…
Holi 2022 Shubhechha

अब नही रहे वो दिन,
पिचकारी भरकर दोस्तो के साथ,
खेला करते थे होली का त्योहार,
प्यार, उमंग और शरारतों के साथ,
लगाते थे रंग गुलाल एकदुसरे को…

लगाकर तेरे चेहरे पर रंग गुलाल का,
सफ़र ए – मोहब्बत का और भी हसीन हो गया…
Holi 2022 Shubhechha
ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।