Makar Sankranti 2022 : जनवरी में भगवान सूर्य उत्तर की तरफ प्रयाण करते है इस लिए ये त्यौहार उत्तरायण के नाम से मनाया जाता है, और इस वक़्त भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते है इसलिए मकर संक्राति भी कहा जाता है.
आज हम इस त्यौहार को मनाने के लिए कुछ स्टेटस लेके आये है जो आपको पसंद आये तो व्हाट्सप्प, फेसबुक पर शेर कर सकते हो.
Makar Sankranti 2022 : Uttarayan Status In Hindi

तेरा नाम मुझसे जोड़कर ऐसी संक्रांति करदे,
एक और मिसाल बन जाये लैला मजनू की तरह

कैसे उड़ता वो परिंदा,
कच्चे धागे में फसा था,
टूटकर बिखर गया।

जिंदगी की पतंग अगर ऊपर उड़ानी है तो,
प्रेम के रंगीन धागों में उसे पिरोकर रखा करो…
हैप्पी उत्तरायण

मोहब्बत भी एक उड़ती पतंग सी है,
जरा सा भी धागा कच्चा रहा तो कट जाती है

मोहतरमा तिल के लड्डू बना के रखना,
आएंगे हम संक्रांति पर खाने के लिए

Happy Makar Sankranti 2022

में उस खुले आकाश में उड़ना चाहती थी,
पतंग की तरह, वक़्त ने ही साथ ना दिया।

उसने चाहा ही नही के में उसकी,
पतंग बनु और वो मेरी दोर बने।
मकर संक्रांति स्टेटस हिंदी में | उत्तरायण कोटेस हिन्दी में

मेरे अरमानो को भी पंख मिल जाते,
अगर तुम साथ होते।

Waqttt ke sath sab badal jate hai …..
log bhi or hm bhi

गुड़ की मिठाई सी हो जिंदगी तुम्हारी,
खुश रहो यही दुआ है हमारी

आप ये देशी लड्डू और
चिक्की की तरह मीठे रहे उम्र भर।

में सपनों की उड़ान ना भर सका,
एक शख्स ने मुजे कैद कर लिया
Happy Makar Sankrati

Happy Makar Sankranti 2022

हैप्पी उत्तरायण 2022
ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।