Purani Yaade | Yaad Ki Love & Sad Shayari Hindi Me 2022

Purani Yaade New Year 2022

Purani Yaade : हर साल ख़तम होके फिरसे नया साल आता है और पुरानी यादें छोड़कर कर नई खुशियों की तरफ ले जाता है. नया साल नई आशाए जगाता है नई नई उम्मीदे दिखाता है और और उसे पाने के लिए हम फिरसे आगे बढ़कर नए साल में जुड़ जाते है.

Naye Sal Ki Purani Yaade : Dilkash Yaade 2022

Purani Yaade

Download Images

तेरी यादों की दास्तां पूरी होने ही वाली थी,
की फिर से एक और नया साल आ गया।।
Purani Yaade

Purani Yaade

Download Images

साल तो आते जाते रहेते है,
कभी नया कभी पुराना,
मगर तेरी यादों का कारवां,
इस साल भी था अगले साल भी रहेगा।

Purani Yaade

Download Images

साल तो बदल जाता है नया साल आने के बाद,
मगर लोग भी बदल जाते है नए लोग मिल जाने के बाद।

Purani Yaade

Download Images

हम तो जी लेंगे इस साल की यादों में,
मगर तुम रह ना पाओगे हमसे बिछड़ने के बाद।

नये साल की पुरानी यादें

Download Images

हर साल की तरह ये साल भी गुजर जाएगा,
बिछड़के तुमसे अब कुछ नया नही लगता।

नये साल की पुरानी यादें

Download Images

क्या गुल खिलायेगा नया साल भी,
इस साल में दर्द दिया तुमने बिछड़ कर हमसे।

नये साल की पुरानी यादें

Download Images

वादा किया था हर साल साथ रहेंगे मरते दम तक,
ऐसी ठोकर दी तुमने की दिसम्बर में पानी बरस पड़ा।

नए साल में पुरानी यादों पर एक नजर २०२२

नये साल की पुरानी यादें

Download Images

बड़ा गुरुर था जनवरी को नए साल में,
दिसम्बर ने ऐसी ठोकर मारी की चूर चूर हो गया।

नये साल की पुरानी यादें

Download Images

तूने ही कहा था,
हर वक़्त, हर साल,
रहेंगे साथ हम दोनों,
फिर आज क्या हुआ,
ना मेसेज, ना कॉल,
ना मुलाकात, ना बातें।

नये साल की पुरानी यादें

Download Images

देनी ही थी ठोकर हमे, तो दिल क्यों लगाया,
गवा दिया ये साल भी, अपनो से बिछड़कर।

साल की बहेतरीन यादें

Download Images

साल की तरह बदल गए तुम भी,
अब तो सिर्फ़ याद बनकर रह गए हो।

साल की बहेतरीन यादें

Download Images

वक़्त के साथ साथ साल का बदलना जायज है,
कुछ लोगो का तो उसूल है वक़्त वक़्त पे बदल जाते है।

साल की बहेतरीन यादें

Download Images

धैर्य बनाये रखें वक़्त सबका आता है,
पुराने साल के बाद नया आता ही है।

Naye Sal Ki Purani Yaade

Download Images

वक़्त वक़्त की बात है दोस्तो,
कभी नया था वो आज यादों में जा रहा है।

Naye Sal Ki Purani Yaade

Download Images

जैसे शाम होते ही रात, और रात के बाद दिन होता है,
वैसे ही नया साल नई उम्मीद लेके आता है।
Purani Yaade

ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।

Scroll to Top