Purani Yaade : हर साल ख़तम होके फिरसे नया साल आता है और पुरानी यादें छोड़कर कर नई खुशियों की तरफ ले जाता है. नया साल नई आशाए जगाता है नई नई उम्मीदे दिखाता है और और उसे पाने के लिए हम फिरसे आगे बढ़कर नए साल में जुड़ जाते है.
Naye Sal Ki Purani Yaade : Dilkash Yaade 2022

तेरी यादों की दास्तां पूरी होने ही वाली थी,
की फिर से एक और नया साल आ गया।।
Purani Yaade

साल तो आते जाते रहेते है,
कभी नया कभी पुराना,
मगर तेरी यादों का कारवां,
इस साल भी था अगले साल भी रहेगा।

साल तो बदल जाता है नया साल आने के बाद,
मगर लोग भी बदल जाते है नए लोग मिल जाने के बाद।

हम तो जी लेंगे इस साल की यादों में,
मगर तुम रह ना पाओगे हमसे बिछड़ने के बाद।

हर साल की तरह ये साल भी गुजर जाएगा,
बिछड़के तुमसे अब कुछ नया नही लगता।

क्या गुल खिलायेगा नया साल भी,
इस साल में दर्द दिया तुमने बिछड़ कर हमसे।

वादा किया था हर साल साथ रहेंगे मरते दम तक,
ऐसी ठोकर दी तुमने की दिसम्बर में पानी बरस पड़ा।
नए साल में पुरानी यादों पर एक नजर २०२२

बड़ा गुरुर था जनवरी को नए साल में,
दिसम्बर ने ऐसी ठोकर मारी की चूर चूर हो गया।

तूने ही कहा था,
हर वक़्त, हर साल,
रहेंगे साथ हम दोनों,
फिर आज क्या हुआ,
ना मेसेज, ना कॉल,
ना मुलाकात, ना बातें।

देनी ही थी ठोकर हमे, तो दिल क्यों लगाया,
गवा दिया ये साल भी, अपनो से बिछड़कर।

साल की तरह बदल गए तुम भी,
अब तो सिर्फ़ याद बनकर रह गए हो।

वक़्त के साथ साथ साल का बदलना जायज है,
कुछ लोगो का तो उसूल है वक़्त वक़्त पे बदल जाते है।

धैर्य बनाये रखें वक़्त सबका आता है,
पुराने साल के बाद नया आता ही है।

वक़्त वक़्त की बात है दोस्तो,
कभी नया था वो आज यादों में जा रहा है।

जैसे शाम होते ही रात, और रात के बाद दिन होता है,
वैसे ही नया साल नई उम्मीद लेके आता है।
Purani Yaade
ऐसे ही मजेदार शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।