दर्द भरी शायरी 2022 हिन्दी में | प्यार में धोखा शायरी

दोस्तों आज हम लेके आये है प्यार में धोखा खाने के बाद अपना दर्द बया करने के लिए हमने शब्दों में दर्द बया किया है. ऐसी दर्द भरी शायरी लेके आये है हम जो आपके साथी को आप अपना दर्द बया कर सके. आपको अगर ये पसंद आये तो व्हाट्सअप, फेसबुक एवं इंस्टाग्राम पर शेर कर शकते हो.

दर्द भरी शायरी हिन्दी में | Dard Bhari Shayari Hindi Me

प्यार में धोखा शायरी

Download Images

कुछ लोग करीब होकर भी दूर जा रहे है,
और कुछ दूर होकर भी करीब आ रहे है।
दर्द भरी शायरी

प्यार में धोखा शायरी

Download Images

याद आते है वो पल वो मुलाकाते तेरी मेरी,
इतनी दूरी भी नही थी फिरभी क्यों दूर हो गए एक दूसरे से

प्यार में धोखा शायरी

Download Images

युही फासले नही हुए थे तेरे मेरे बीच,
तेरी वफ़ा ने रंग दिखाना शुरु किया किसी और के लिए

प्यार में धोखा शायरी

Download Images

अगर मुस्कराने का वादा ना रहा होता तुम्हारा,
तो ये दर्दे ए दिल हस हस के यू दर्द ना छुपाता

Dard Bhari Shayari

Download Images

एक मुसाफिर सा था में तेरे इश्क़ का,
जैसे ही मोड़ आया जिंदगी में तुने रास्ता बदल लिया।

Dard Bhari Shayari

Download Images

जुदा हो गए अब हम दोनों और ख़तम हो गई कहानी,
कभी दो दिल एक हुआ करते थे और लोग मिसाल देते थे

Pyar Me Dhokha Shayari | प्यार में धोखा शायरी

Dard Bhari Shayari

Download Images

हर किसीको राज नही आती ये वफ़ाए मोहब्बत की,
कभी कभी दर्द भी मिलता है बेपनाह मोहब्बत में।
दर्द भरी शायरी

दर्द भरी शायरी

Download Images

मत रोना उसके लिये जो छोड़कर चला गया,
मगर दर्द भी मत देना उनको जो हमसे जुड़े हुए है।

दर्द भरी शायरी

Download Images

नींद कहा आती है अब तो करवट बदल बदल के राते गुजार लेते है,
दर्द ही इतना है दिल में दिन भी गुजर जाते है तेरी यादों के भंवर में

दर्द भरी शायरी

Download Images

वक़्त कभी बदलता नही सिर्फ लोग ही बदल जाते है,
रह जाती है बस यादें उनकी जो साथ गुजारी है

दर्द भरी शायरी

Download Images

बेदर्द रही वो मोहब्बत जो मुकद्दर में मिली थी,
अब तो अश्क़ों का सहारा है दिल को बहेलाने के लिए।
दर्द भरी शायरी

दर्द भरी शायरी

Download Images

जाओ खुश रहो वहाँ जो तुमको पसंद है,
मगर दिल बहेलाक़े छोड़ मत देना उसे मेरी तरह।

ऐसे ही दर्द भरी शायरियाँ को हररोज पाने के लिए हमारे इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर फॉलो जरूर करें।

Scroll to Top