Dil Se Shayari – Latest Loved Shayari 21

Dil Se Shayari : आपका heartbeatpain.com में स्वागत है. जैम आपके लिए नई नई शायरियाँ लेके आते रहते है उम्मीद है आपको ये पसंद आये. आप अपने स्नेहीजनो को वॉट्सऐप्प फेसबुक पर शेर कर सकते हो.

आज हम आपके लिए ऐसे ही मनोरंजक पोस्ट लेके आये हे. जो दो प्यार करने वालो से जुडी हुई है. प्यार की कोई उमर नहीं होती जहा दो दिल एक दूसरे से मिल जाये वहाँ प्यार की शुरुआत हो जाती हे. ऐसे ही प्यारे बंधन से जुडी हुई शायरियाँ हम पेश करते है.

Dil Se Shayari – प्यार भरी शायरियाँ

 प्यार भरी शायरियाँ

Download Images

ये शाम का वक़्त, ठंडी सी हवा,
तेरा पास आना, मेरा बहेक जाना…
Dil Se Shayari

 प्यार भरी शायरियाँ

Download Images

मेरी हर बातो में तुम ही तुम हो,
मेरे हर खयालो में तुम ही बसते हो…

 प्यार भरी शायरियाँ

Download Images

तेरा रूठ जाना, मेरा तुझको मनाना,
दो दिल की डोर से बंधा है तेरा मेरा नाता,
ऐसे ही नही होता तेरा रूठना और मेरा मनाना…

 प्यार भरी शायरियाँ

Download Images

तेरा मुजे मेसेज करना, फिर सोनें का बहाना ढूंढना,
फिरभी देर रात तक बातें करना बड़ाअच्छा लगता है

 प्यार भरी शायरियाँ

Download Images

हम मिले थे राहो पर अजनबी बनकर,
अब तो पूरी दुनिया की कायनात हो तुम…
Dil Se Shayari

Download Images

उस गलियों से मेरा पुराना रिश्ता है,
जहाँ तुम्हारी एक झलक पाने के लिए
घंटो भर इंतेजार करते थे।

Dil Se Shayari

Download Images

मेरे इश्क़ की अहेमियत तुम क्या जानो,
हर रात इंतेजार में आंखों को भिगोया है हमने…

Dil Se Shayari

Download Images

कितना दर्द देता है जब कोई साथ छोड़ देता है,
हमे तो कभी आदतभी ना थी अकेले रहने की।

Dil Se Shayari

Download Images

कसमे वादे सब बिखर गए इन फिजाओ में,
वो शख्स ही हमारा ना रहा जिसे आश लगाए बैठे थे हम

Dil Se Shayari

Download Images

मेरी हर धड़कन में सिर्फ तुम ही बसते हो,
हर साँस उसका मुआवजा है…

आप हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी फॉलो कर शकते हो, क्लिक : Instagram

Scroll to Top