Musafir Sa Isq : सुबह आँखे खुलते ही तेरा दीदार आ जाना, बड़ी मुश्किल हे ये इश्क़ को निभाना भी. सुबह होते ही तेरी यादो की शुरुआत हो जाती हे. दिन ढलने तक दिल तेरी यादो में डूबा ही रहता हे ऐसे ही प्यार भरे कोटेज यहाँ पर लिखे गए हे जिसे आप व्हाट्सप्प, फेसबुक पर अपने प्यार को शेर कर सकते हो

अपना ख्याल रखना
कोई जी रहा है तुम्हें देख कर …
Musafir Sa Isq

जिसका हक़ हैं उसे ही मिलेगा
इश्क पानी नहीं जो सबको पिला दे..

आँख खुलते ही याद आ जाता हैं तेरा चेहरा…
दिन की ये पहली खुशी भी कमाल होती है…!

एक मुट्ठी बीज बिखेर दो… दिलो की जमीन पर…
बारिश का मौसम है…शायद मोहब्बत पनप जाए…
Musafir Sa Isq : Musafir Shayari Hindi Me

प्रेम कभी कम नही होता,
बस अपेक्षाएं कम हो जाती…

इंतेज़ार में है लज्जते इश्क़,
ठहर जाती है जिंदगी मंजिलें पाने के बाद…

इश्क़ में अब फना होने का
दस्तूर कहा, मुसाफ़िर सा है इश्क़ आज यहाँ
कल कहा…
Musafir Sa Isq

वो आवाज़ भी एक ही था वो दिल भी एक ही था,
जिनसे हमें बेइंतहा प्यार था वो इंसान भी एक ही था।

साथ होने के लिए,
हमेशा पास होने की जरूरत नहीं होती ।।।